बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर शव को जलाया, पति सहित 8 लोगों पर FIR दर्ज - Murder for dowry in Bettiah

बेतिया में एक बार फिर दहेज लोभियों ने विवाहिता की हत्या कर दी. पति, ससुर समेत 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

बेतिया
बेतिया

By

Published : Apr 22, 2021, 5:17 PM IST

बेतिया: जिले की शिकारपुर थाना क्षेत्र के धनकुटवा गांव में ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्याकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया. मृतका के भाई ने थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है. प्राथमिकी में महिला के पति मंजीत पासवान, भैसुर कुलदीप पासवान, ससुर गोविंद पासवान, सास मुन्नी देवी समेत आठ लोगों को आरोपी बनाया गया है.

ये भी पढ़ेंः सीतामढ़ी: युवक की हत्या के बाद बवाल, गुस्साए लोगों ने 6 दुकानों को फूंका

मृतका के भाई पवन कुमार पासवान ने बताया 'जून 2020 में बहन की शादी हुई थी. शादी के कुछ ही दिन बाद ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. 18 अप्रैल को बहन ने फोनकर अपने साथ हुई मारपीट की जानकारी दी थी. उसके बाद उसका मोबाइल बंद आने लगा. ससुराल के अन्य सदस्यों ने भी अपना मोबाइल बंद कर लिया था. शक होने पर धनकुटवा गांव पहुंचा तो ग्रामीणों ने बताया कि बहन की हत्या कर उसका दाह संस्कार कर दिया गया है.'

विवाहिता की हत्या कर दाह संस्कार का मामले सामने आया है. मृतका के भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर की गई है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.' - संदीप गोल्डी, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details