बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले के बरगजवा गांव की महिला संजू देवी ने शिकारपुर थाना में एक आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है. आवेदन में पीड़ित महिला ने बताया है कि उसकी शादी दो साल पहले सहोद्रा थाना क्षेत्र के गेनहरिया गांव निवासी राजन साह से हुई है. शादी के अगले ही साल ससुराल वालों ने बाइक की मांग को लेकर प्रताड़ित करना शुरु कर दिया.
आवेदन देकर इंसाफ की लगाई गुहार
वहीं, जब बाइक देने से विवाहिता ने मना कर दिया तो उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया. उसके बाद विवाहिता अपने मायके बरगजवा गांव में रहने लगी. जानकारी के अनुसार महिला ने घटना से संबंधित एक आवेदन 25 दिसंबर 2020 में महिला थाना बेतिया में दिया. 28 दिसंबर को उसका पति महिला थाने में पहुंच कर एक बांड बनाकर अपनी पत्नी को रखने की बात स्वीकार किया है.