बेतिया: जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र में एक विवाहित शिक्षिका से दहेजमें कार की मांग को लेकर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. दहेज के कारण शिक्षिका को घर से निकाल दिया गया. मामले में जिले के पुरानी बाजार निवासी शिक्षिका श्वेता कुमारी ने शिकारपुर थाने में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है.
पीड़िता ने आवेदन में बताया है कि इंद्रा चौक निवासी पति राजकुमार गुप्ता, ससुर मनोज गुप्ता, सास रेणु देवी, देवर विवेक और मंटू गुप्ता पर दहेज के कारण प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. आवेदन में पीड़िता ने बताया कि उनकी शादी वर्ष 2016 में हुई थी. शादी के बाद उसने एक बच्ची को जन्म दिया. बच्ची के जन्म के बाद उसके ससुराल वाले दहेज में दस लाख रुपए की कार की मांग को लेकर उसपर दबाव बनाने लगे. विरोध करने पर उसके साथ मार-पीट कर लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा. कई कई दिनों तक उसे भूखा रखा जाता था.