बेतिया: बिहार के नरकटियागंज अंतर्गत सुगौली में एक शादीशुदा प्रेमी जोड़े को रात के अंधेरे में इश्क फरमाना काफी महंगा पड़ गया. दोनों को गांव वालों में पकड़ लिया. इसके बाद दोनों को बिजली के खम्भे से बांध दिया गया और उनकी जमकर पिटाई की गयी. इस घटना को लेकर रात भर हाईवोल्टेज ड्रामा चला. अगले दिन पंचायत बैठी. इसमें उनकी शादी का तुगलकी फरमान जारी कर दिया. उनकी शादी (Lover couple marriage in Bettiah) कराने के बाद दोनों को गांव निकाला भी दे दिया गया.
ये भी पढ़ें: 4 बच्चों की अम्मा ने प्रेमी संग मिलकर कर दिया बेटे का सौदा, लेकिन तभी हो गया ये...
एक बच्चे का बाप है प्रेमी, प्रेमिका के हैं दो बच्चे: बताया जाता है कि लौकरिया के रहने वाला विनोद राम का सुगौली की रहने वाली शादीशुदा महिला से लंबे समय से प्रेम संबंध था. प्रेमी एक बच्चे का बाप है, जबकि प्रेमिका के दो बच्चे हैं.दोनों अक्सर मिलते-जुलते रहते थे. महिला का पति दूसरे प्रदेश में रहकर काम करता है. प्रेम प्रसंग का खुलासा करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि दोनों के बीच लंबे समय से संबंध था. कई वर्षों से दोनों छुप-छुपकर मिलते थे. हमेशा की तरह बीती रात भी विनोद राम महिला से मुलाकात करने रात के अंधेरे में सुगौली गांव आया था.