बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: फिट इंडिया मूवमेंट के तहत मैराथन दौड़ का आयोजन, DIG ने किया विजेताओं को पुरस्कृत - डिप्टी कमांडेंट सचिन परासर

बेतिया में एसएसबी 44 वी बटालियन के प्रांगण में आयोजित मैराथन में स्कूली बच्चें और एसएसबी के जवानों ने हिस्सा लिया. डिप्टी कमांडेंट सचिन परासर ने कहा कि प्रतिदिन समय निकालकर दौड़ना चाहिए, ताकि फिट रहा जा सके. जो स्वास्थ्य के लिए भी फायदा मंद होता है.

bettiah
मैराथन दौड़

By

Published : Mar 7, 2020, 4:32 PM IST

Updated : Mar 7, 2020, 4:46 PM IST

बेतिया:जिले के नरकटियागंज में एसएसबी 44 वीं बटालियन के प्रांगण में भारत सरकार की ओर से फिट इंडिया मूवमेंट अभियान के तहत 7 किलोमीटर तक मैराथन दौड़ कराया गया. इस मैराथन दौड़ में स्कूली बच्चें, एसएसबी के जवान और उनके परिवार के लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान विजेताओं को डीआईजी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

'प्रतिदिन समय निकालकर दौड़ना चाहिए'
डिप्टी कमांडेंट सचिन परासर ने कहा कि भारत सरकार के इस फिट इंडिया मूवमेंट अभियान को बनाए रखना है. भारत सरकार का फिट इंडिया मूवमेंट युवा शक्ति में जोश भरने वाला काम करता है. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन समय निकालकर दौड़ना चाहिए, ताकि फिट रहा जा सके. जो स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होता है.

देखें पूरी रिपोर्ट

मैराथन दौड़

  • एसएसबी 44 वी बटालियन के प्रांगण में 7 किमी मैराथन दौड़ का आयोजन
  • स्कूली बच्चें, एसएसबी के जवान और उनके परिवार वालों ने लिया हिस्सा
  • डीआईजी ने विजेताओं को पुरस्कार देकर किया सम्मानित
  • दौड़ना स्वास्थ्य के लिए फायदा मंद
Last Updated : Mar 7, 2020, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details