बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा में बाघ का हमला! एक बच्ची और युवक घायल, खेत में साग चुनते समय बनाया शिकार - Bagaha News

Bagaha News बगहा में कथित तौर पर बाघ के हमले में दो लोग घायल हो गए (Two People Injured In Tiger Attack In Bagaha) हैं. सिरिसिया गांव में बाघ ने खेत में साग चुन रही लड़की पर जंगली जानवर से अचानक हमला कर दिया. लड़की को बचाने में एक व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया.

बगहा में बाघ का हमला
बगहा में बाघ का हमला

By

Published : Jan 10, 2023, 10:39 AM IST

पश्चिम चंपारण(बगहा):बिहार के बगहा में एक बार फिर से बाघ ने इंसान पर हमला किया (Tiger Attack In Bagaha) है. सिरिसिया गांव में कथित तौर पर बाघ के हमले में दो लोग घायल हुए हैं. परिजनों का कहना है कि उसकी बेटी जब खेत में साग चुनने गई थी, तब बाघ ने उस पर हमला कर दिया. जिसके बाद लड़की को बचाने गए एक व्यक्ति पर भी बाघ ने हमला कर घायल कर दिया. देर रात दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. हालांकि वन विभाग का कहना है कि हमले के तरीके से लगता नहीं कि बाघ ने हमला किया होगा. मदनपुर वन परिक्षेत्र के वनपाल संतू कुमार ने आशंका जताई कि फिशिंग कैट या जंगली सियार ने दोनों पर हमला किया होगा. हमलोग जांच कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Tiger Attack: बगहा में घात लगाए बाघ ने युवक को मार डाला

बगहा में बाघ का हमला: नौरंगिया थाना क्षेत्र के सिरिसिया गांव के पास जंगल से सटे खलवा सरेह में बाघ के हमले से बच्ची समेत दो लोग जख्मी हो गए. बताया जाता है कि जंगल से भटककर बाघ ने सरेह में साग काट रही 7 वर्षीय बच्ची सोनम कुमारी पर हमला बोल दिया. जिसके बाद लड़की चिल्लाने लगी. आवाज सुनकर खेत में काम कर रहे किसान सुभाष मुसहर लड़की को बचाने के लिए बाघ को धक्का दिया तो बाघ ने पलट कर उपर पर भी हमला कर दिया.

लोगों ने बाघ को भगाया: दोनों के चिल्लाने पर आसपास के खेतों में काम कर रहे दर्जनों लोग मौके पर पहुंचे और लाठी डंडे मारकर बाघ को भगाया. पीड़ित सुभाष मुसहर ने बताया कि कोलाई मुसहर की बेटी सोनम खेत में साग खोंट रही थी. तभी बाघ ने हमला कर दिया. वे भी बगल में काम कर रहे थे. लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनकर वे दौड़ पड़े और बाघ को धक्का दे दिया. जिसके बाद बाघ ने उनपर भी हमला कर दिया.

"बाघ ने लड़की को पकड़ लिया था. लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. हम बगल में काम कर रहे थे, आवाज सुनकर दौड़कर गये. बाघ को धक्का देकर हटाए. उसी दौरान बाघ ने हमपर भी पलटवार किया. लोगों के जुटने के बाद बाघ भाग गया."- सुभाष मुसहर, घायल

सदर अस्पताल में हुआ दोनों का इलाज: बाघ के हमले के बाद दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक डॉक्टर विनय कुमार ने दोनों का इलाज किया. डॉक्टर ने बताया की बाघ के हमले से दो जख्मी आए हुए थे. जिन्हें ट्रीटमेंट कर घर भेज दिया गया है. डॉक्टर ने बताया कि बच्ची के पैर से बाघ ने मांस काट लिया है. हालांकि संभावना यह जताई जा रही है की हमला तेंदुआ ने किया होगा. हालांकि वन विभाग के अधिकारी बाघ के हमले से इंकार कर रहे हैं. उनका कहना है कि सियार या अन्य जंगली जानवरों ने हमला किया होगा.

"दो लोग जख्मी हुए थे. एक लड़की और एक युवक. अभी इलाज करवाकर गये हैं. लड़की के पैर से बाघ ने मांस खिंच लिया था. प्राथमिक उपचार कर दिए हैं. कोई दिक्कत नहीं है."- डॉ विनय कुमार, चिकित्सकर

"ये बाघ और तेंदुआ का हमला प्रतीत नहीं हो रहा है, क्यों बाघ या तेंदुआ इस तरह से हमले नहीं करते हैं. हमें आशंका है कि फिशिंग कैट या जंगली सियार ने उस पर हमला किया होगा. हमलोग मामले की जांच कर रहे हैं"- संतू कुमार, वनपाल, मदनपुर वन परिक्षेत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details