पश्चिम चंपारण(बगहा):बिहार के बगहा में एक बार फिर से बाघ ने इंसान पर हमला किया (Tiger Attack In Bagaha) है. सिरिसिया गांव में कथित तौर पर बाघ के हमले में दो लोग घायल हुए हैं. परिजनों का कहना है कि उसकी बेटी जब खेत में साग चुनने गई थी, तब बाघ ने उस पर हमला कर दिया. जिसके बाद लड़की को बचाने गए एक व्यक्ति पर भी बाघ ने हमला कर घायल कर दिया. देर रात दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. हालांकि वन विभाग का कहना है कि हमले के तरीके से लगता नहीं कि बाघ ने हमला किया होगा. मदनपुर वन परिक्षेत्र के वनपाल संतू कुमार ने आशंका जताई कि फिशिंग कैट या जंगली सियार ने दोनों पर हमला किया होगा. हमलोग जांच कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Tiger Attack: बगहा में घात लगाए बाघ ने युवक को मार डाला
बगहा में बाघ का हमला: नौरंगिया थाना क्षेत्र के सिरिसिया गांव के पास जंगल से सटे खलवा सरेह में बाघ के हमले से बच्ची समेत दो लोग जख्मी हो गए. बताया जाता है कि जंगल से भटककर बाघ ने सरेह में साग काट रही 7 वर्षीय बच्ची सोनम कुमारी पर हमला बोल दिया. जिसके बाद लड़की चिल्लाने लगी. आवाज सुनकर खेत में काम कर रहे किसान सुभाष मुसहर लड़की को बचाने के लिए बाघ को धक्का दिया तो बाघ ने पलट कर उपर पर भी हमला कर दिया.
लोगों ने बाघ को भगाया: दोनों के चिल्लाने पर आसपास के खेतों में काम कर रहे दर्जनों लोग मौके पर पहुंचे और लाठी डंडे मारकर बाघ को भगाया. पीड़ित सुभाष मुसहर ने बताया कि कोलाई मुसहर की बेटी सोनम खेत में साग खोंट रही थी. तभी बाघ ने हमला कर दिया. वे भी बगल में काम कर रहे थे. लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनकर वे दौड़ पड़े और बाघ को धक्का दे दिया. जिसके बाद बाघ ने उनपर भी हमला कर दिया.