बेतिया:बिहार के बेतिया में सड़क हादसाहुआ है. जहां कुहासे के कारण बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में पांच बस यात्री घायल हो गए हैं. सभी को नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना पश्चिम चंपारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र नरकटियागंज-बेतिया मुख्यमार्ग की है.
बस और ट्रक की टक्कर में 5 घायल: बताया जाता है कि नरकटियागंज-बेतिया मुख्यमार्ग पर हरदीटेड़ा के पास बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में पांच बस यात्री घायल हो गए हैं. लोगों के मुताबिक कोहरे की वजह से बस और ट्रक में टक्कर हुई है. फिलहाल सभी घायलों का नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. उधर हादसे के बाद बस चालक बस लेकर फरार हो गया, जबकि ट्रक को जब्त कर लिया गया है.