बगहा: बिहार के बगहा में मारपीट का मामला सानमे आया है. लौकरिया थाना क्षेत्र के रामपुर सुभाष नगर में एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष को लाठी-डंडे से जमकर पीटा गया है. जिस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा रहा है की एक युवक लगातार मां, बेटे और बेटी पर लाठियां बरसा रहा है. इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं. स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल बगहा पहुंचाया गया है. जहां उनका इलाज किया गया.
पढ़ें-Bagaha Crime News: प्रेमिका के बुलाने पर रात में मिलने गया था प्रेमी, परिजनों ने बांधकर पीटा
एक परिवार के तीन लोग हुए घायल: घायलों में एक ही परिवार के तीन लोग हैं. जिसमें 18 वर्षीय निक्की कुमारी, 20 वर्षीय जैकी कुमार और 40 वर्षीय उनकी कृष्णावती देवी समेत दो अन्य लोगों का इलाज चल रहा है. मारपीट में कृष्णावती देवी बेहोश हो गई थी. जिनको काफी देर इलाज के बाद अब होश आया है. पीड़ित पक्ष ने बताया की झगड़ा पुराने विवाद को लेकर हुआ है. उनका बेटा राशन लाने गया था तभी कुछ लोगों ने युवक को बंधक बनाकर पिटाई शुरू कर दी. जिसकी सूचना पर वह और उसकी बेटी मौके पर पहुंची तो आरोपी ने इन सब की भी पिटाई कर लहूलुहान कर दिया.