बगहा:बिहार केबगहा में एक बच्चा समेत तीन लोगों की मौत (Three People Including a Child Died in Bagaha) हो गई. नौरंगिया और चौतरवा थाना अंतर्गत अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई. चौतरवा थाना के चंद्रपुर रतवल बांध पर ट्रैक्टर पलटने से अपने गेंहू का फसल काटने जा रहे 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई. वहीं, चौतरवा थाना के हमीरा कांटा के समीप सड़क किनारे खड़े 6 वर्षीय दीपक साह नाम के बच्चे की मौत बाइक के ठोकर लगने से हो गई. बच्चे के परिजन के मुताबिक दो-तीन लोग बच्चे समेत अपने घर के सामने सड़क किनारे खड़े थे तभी एक तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने बच्चे को ठोकर मार दी और फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- सुपौल में घर पर पलटा गिट्टी लदा ट्रक, हादसे में भाई-बहन की मौत, 2 जख्मी
अलग-अलग हादसों में 3 की मौत:ट्रैक्टर चालक की मौत मामले में बताया जा रहा है कि चंद्रपुर रतवल बांध किनारे बाढ़ पूर्व मिट्टी भराई का कार्य चल रहा है. जब ट्रैक्टर चालक उधर से जा रहा था तभी रास्ते पर का मिट्टी दरक गया और ट्रैक्टर पलट गया, जिसमें चालक मंटू यादव की मौत हो गई. वो खैरटिया गांव का रहने वाला था और ट्रैक्टर चलाकर ही अपनी जीविका चलाता था.
तीसरी घटना नौरंगिया थाना क्षेत्र की है जहां बीते 29 अप्रैल को ससुराल से लौट रहे एक व्यक्ति के साथ टेम्पू चालक और उसके अन्य दोस्तों द्वारा मारपीट कर 10 हजार रुपया छीन लिया गया.