बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लौरिया विस सीट पर RJD की बढ़ी मुश्किलें, बागी रणकौशल प्रताप सिंह BSP से लड़ेंगे चुनाव

आरजेडी नेता के साथ अल्पसंख्यक नेता सादिक खान सहित दो दर्जन नेताओं ने राजद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं, बागी राजद नेता रणकौशल प्रताप सिंह ने बीएसपी से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.

resign from RJD
resign from RJD

By

Published : Oct 17, 2020, 7:55 PM IST

बेतिया:लौरिया विधानसभा सीट को लेकर आरजेडी में फूट पड़ गई है. आरजेडी के दिग्गज नेता रणकौशल प्रताप सिंह आरजेडी से बागी हो गए हैं. पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर वे फूट-फूट कर रोने लगे. और बीएसपी से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.

बता दें कि पश्चिमी चंपारण, बेतिया में राजद मात्र एक ही सीट से चुनाव लड़ रही है और वह भी सीट अब खतरे में पड़ गया है. क्योंकि वहां के तमाम राजद नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है.

कई आरजेडी नेताओं ने दिया इस्तीफा
आरजेडी नेता के साथ अल्पसंख्यक नेता सादिक खान सहित दो दर्जन नेताओं ने राजद से इस्तीफा दे दिया है. नेताओं ने आरोप लगाया है कि राजद ने ऐसे व्यक्ति को लौरिया विधानसभा से टिकट दिया है, जिसने राजद के दिग्गज नेता गाजी मियां की हत्या कराई थी. जिससे पूरा मुस्लिम समाज आक्रोश है.

देखें रिपोर्ट.

बता दें कि रणकौशल प्रताप सिंह लौरिया विधानसभा से 2015 में राजद के टिकट से चुनाव लड़े थे. लेकिन बीजेपी से हार गए थे. उसके बाद भी 5 साल से क्षेत्र में रहे. राजद के प्रदेश सचिव भी रहे. लेकिन अबकी बार राजद ने उन्हें टिकट नहीं दिया. इस कारण वे बागी हो गए और फूट-फूट कर रोने लगे. उन्होंने ऐलान किया है कि वह बीएसपी से चुनाव लड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details