बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अहमदाबाद और अमृतसर से 2,572 प्रवासी श्रमिक पहुंचे बेतिया, सभी को भेजा गया क्वॉरेंटाइन सेंटर - labour special train

शुक्रवार को अहमदाबाद और अमृतसर से हजारों की संख्या में प्रवासी श्रमिक बेतिया पहुंचे. यहां सभी की जांच की गई. फिर उन्हें संबधित प्रखंडो में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा गया.

bettiah
bettiah

By

Published : May 22, 2020, 10:45 PM IST

Updated : May 23, 2020, 10:36 PM IST

बेतिया:अहमदाबाद से 1.462 और अमृतसर से 1,110 प्रवासी श्रमिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को बेतिया रेलवे स्टेशन पहुंची. इसके बाद स्टेशन पर सभी प्रवासियों का पहले स्क्रीनिंग किया गया. मेडिकल जांच के बाद सभी प्रवासी श्रमिकों को खाना और पानी. फिर सभी प्रवासी श्रमिकों को बसों से उनके संबधित प्रखंडो में भेजा गया. यहां पर उन्हें कम 14 दिन तक क्वॉरेंटाइन केंद्र में रहना होगा.

प्रशासन की तरफ से तैयारी पूरी
प्रवासी श्रमिकों के आगमन से पहले जिला प्रशासन की तरफ से सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई थी ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो. स्टेशन पर उतरने क दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए सभी प्रवासी श्रमिकों की प्रॉपर स्क्रीनिंग की गई. उसके बाद उन्हें खाना-पानी आदि उपलब्ध कराते हुए बस के माध्यम से संबंधित प्रखंड क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचाया गया. यहां उनको कम से कम 14 दिनों तक सेंटर में रखते हुए उनकी नियमित स्वास्थ्य जांच की जाएगी.

पेश है एक रिपोर्ट

DM रहे मौजूद
इस दौरान डीएम कुंदन कुमार स्टेशन पर मौजूद रहे. प्रवासी श्रमिकों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए हर काउंटर पर पल पल की जानकारी लेते रहे. साथ ही प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों को भी पूरी मुस्तैदी के साथ सभी आवश्यक व्यवस्थाओं पर नजर बनाएं रखने का जिलाधिकारी ने आदेश दिया. प्रवासी श्रमिक घर वापसी पर बेहद ही खुश हैं और सरकार को धन्यवाद दे रहे हैं.

Last Updated : May 23, 2020, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details