बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: बेतिया में वार्ड सदस्य के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 4 लोगों को लगी गोली - Three People Injured in Gun Shot

बेतिया में एक बदमाश ने वार्ड सदस्य के घर पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की. इस घटना में वार्ड सदस्य सहित चार लोग गोली लगने से घायल (Many Injured During Firing in Bettiah) हो गए. गोली मारने वाला युवक ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. उसने बताया कि विजय पटेल ने उसकी मां के साथ गलत हरकत की थी, इसलिए वह गोली मारने आया था. पढ़ें पूरी खबर..

बेतिया में फायरिंग
बेतिया में फायरिंग

By

Published : Oct 13, 2022, 11:18 AM IST

Updated : Oct 13, 2022, 1:51 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया में गोलीबारी में (Firing in Bettiah) चार लोगों को गोली लग गई है. गोली से घायल होने वाले में एक वार्ड सदस्य भी शामिल हैं. इस घटना में तीन लोगों को गोली लगी है. बाइक से आए अपराधी ने वार्ड सदस्य के घर पर फायरिंग की. यह घटना योगापट्टी के डुमरी पंचायत के गोलाघाट की है. इस गोलीबारी में वार्ड सदस्य राजा बाबू पटेल, विजय पटेल, सूदन मांझी और रुस्तम मियां को गोली लगा है. अपराधी ने चार राउंड फायरिंग की. इसके बाद ग्रामीणों ने खदेड़ कर अपराधी को पकड़ लिया. उसके पास से एक कट्टा और एक पिस्टल बरामद हुआ है. ग्रामीणों ने अपराधी की जमकर पिटाई कर दी.

ये भी पढ़ेंः जमीन विवाद में अंधाधुंध फायरिंग, 6 जख्मी

पिस्टल और कट्टा लेकर आया था बदमाशः योगापट्टी में गोलाघाट डुमरी के अहिरौली गांव में तबातोड़ फायरिंग हुई है. फायरिंग में तीन-चार लोगों को गोली लग गई. बदमाश विजय पटेल को गोली मारने आया था. फायरिंग कर भाग रहे बदमाश को ग्रामीणों ने दबोच लिया और उसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद पकड़ाए बदमाश ने बताया कि विजय ने उसकी मां के साथ गलत हरकत की थी. इसलिए वह विजय को ही मारने आया था. उसने कहा कि वह अपने साथ एक कट्टा और एक पिस्टल लेकर आया था. युवक ने कबूल किया है कि वह कुल 2 आदमी थे.

ग्रामीणों ने गोली चलाने वाले को खदेड़कर पकड़ाः अहिरौली गांव में गोलीबारी के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. लोगों ने एक बदमाश को पकड़ा है. ग्रामीणों का कहना है कि उसके साथ और दो आदमी थे, लेकिन पकड़ाये बदमाश रंजीत ने कहा कि वह अकेला ही आया था. वहीं गोली लगने से घायल एक व्यक्ति ने भी बताया कि सिर्फ एक बदमाश ही बाइक से आया था. जिसने उसपर फायरिंग की. बदमाश ने अहिरौली गांव निवासी राजा बाबू पटेल के घर में घुसकर जमकर फायरिंग की है. इसमें चार लोगों को गोली लग गई. सभी घायलों का इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है.

अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है पुलिसः टना की जानकारी मिलते ही मौके पर योगापट्टी थाना पुलिस पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों के चुंगल से गोली चलाने वाले बदमाश को छुड़ाया और अपने हिरासत में ले लिया. पुलिस दो और बदमाशों की तलाश कर रही है. इसके लिए पुलिस ने चारों तरफ से दियारा क्षेत्र को घेर लिया है. पुलिस के साथ ग्रामीण भी उन बदमाशों की तलाश कर रही है.


अवैध संबंध को लेकर की गोलीबारीःयोगापट्टी फायरिंग मामले में नया मोड़ आया है. बदमाशों ने अवैध संबंध को लेकर योगापट्टी थाना क्षेत्र के गोलाघाट डुमरी के अहिरौली गांव निवासी विजय पटेल के घर में फायरिंग की. ग्रामीणों ने जिस युवक को दबोचा है उसने ग्रामीणों के समक्ष कबूल किया कि वह चनपटिया थाना क्षेत्र के लपटईया का रहने वाला है. वह विजय पटेल को गोली मारने आया था. वह गोली अवैध संबंध को लेकर मारने आया था.

"हमलोग तीनों भाई घर में बैठे थे. एक बदमाश बाइक से मुह पर पट्टी बांधकर आया और गोली चला दी. जब हमलोग उसको पकड़ने के लिए दौड़े तो तीन फायरिंग और किया. इतने में मेरे गर्दन में गोली लग गई. मेरे किसी से कोई विवाद नहीं है. मैं बदमाश को नहीं पहचानता हूं"- राजा बाबू पटेल, पीड़ित


Last Updated : Oct 13, 2022, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details