बेतिया: बिहार के बेतिया में गोलीबारी में (Firing in Bettiah) चार लोगों को गोली लग गई है. गोली से घायल होने वाले में एक वार्ड सदस्य भी शामिल हैं. इस घटना में तीन लोगों को गोली लगी है. बाइक से आए अपराधी ने वार्ड सदस्य के घर पर फायरिंग की. यह घटना योगापट्टी के डुमरी पंचायत के गोलाघाट की है. इस गोलीबारी में वार्ड सदस्य राजा बाबू पटेल, विजय पटेल, सूदन मांझी और रुस्तम मियां को गोली लगा है. अपराधी ने चार राउंड फायरिंग की. इसके बाद ग्रामीणों ने खदेड़ कर अपराधी को पकड़ लिया. उसके पास से एक कट्टा और एक पिस्टल बरामद हुआ है. ग्रामीणों ने अपराधी की जमकर पिटाई कर दी.
ये भी पढ़ेंः जमीन विवाद में अंधाधुंध फायरिंग, 6 जख्मी
पिस्टल और कट्टा लेकर आया था बदमाशः योगापट्टी में गोलाघाट डुमरी के अहिरौली गांव में तबातोड़ फायरिंग हुई है. फायरिंग में तीन-चार लोगों को गोली लग गई. बदमाश विजय पटेल को गोली मारने आया था. फायरिंग कर भाग रहे बदमाश को ग्रामीणों ने दबोच लिया और उसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद पकड़ाए बदमाश ने बताया कि विजय ने उसकी मां के साथ गलत हरकत की थी. इसलिए वह विजय को ही मारने आया था. उसने कहा कि वह अपने साथ एक कट्टा और एक पिस्टल लेकर आया था. युवक ने कबूल किया है कि वह कुल 2 आदमी थे.
ग्रामीणों ने गोली चलाने वाले को खदेड़कर पकड़ाः अहिरौली गांव में गोलीबारी के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. लोगों ने एक बदमाश को पकड़ा है. ग्रामीणों का कहना है कि उसके साथ और दो आदमी थे, लेकिन पकड़ाये बदमाश रंजीत ने कहा कि वह अकेला ही आया था. वहीं गोली लगने से घायल एक व्यक्ति ने भी बताया कि सिर्फ एक बदमाश ही बाइक से आया था. जिसने उसपर फायरिंग की. बदमाश ने अहिरौली गांव निवासी राजा बाबू पटेल के घर में घुसकर जमकर फायरिंग की है. इसमें चार लोगों को गोली लग गई. सभी घायलों का इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है.