बगहा: जिले में गंडक नदी का जलस्तर कम होते ही निचले इलाकों में कटाव की स्थिति भयावह हो गई है. हालात यह है कि अब तक सैकड़ों लोगों का आशियाना नदी की धारा में विलीन हो गया है. दर्जनों परिवार सड़क और बांध पर तंबू तान कर रह रहे हैं. वहीं अधिकांश लोग आशियाना की तलाश में सीमावर्ती यूपी में गुजर बसर के लिए पलायन कर रहे हैं.
नदी की धारा में सैकड़ों घर विलीन
बगहा अंतर्गत मधुबनी प्रखण्ड के वीरता गांव सहित मदरवा और सिसईं गांव में गंडक नदी लगातार विनाशलीला दिखा रही है और अब तक सैकड़ों लोगों का आशियाना अपने आगोश में समाहित कर चुकी है. ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रहे कटाव की वजह से मधुबनी प्रखण्ड के वीरता टोला, सिसईं व मदरहवा गांव में सैकड़ो घरों सहित फसल को नदी लील गई है और अब तक इनकी सुध लेने कोई नहीं पहुंचा.