बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Fire in Bagaha: बगहा में अलग-अलग जगहों पर लगी आग, सात घर धू-धू कर जले - Fire in Bagaha

बगहा में आचानक लगी आग (Fire broke out at various places in Bagaha ) से अलग-अलग जगह सात घर जलकर राख हो गए. वहीं एक जगह गांव में लगी आग की चिंगारी पास के जंगल में जाने से वहां भी आग फैल गई. वनकर्मियों ने किसी तरह आप पर काबू पाया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 16, 2023, 9:45 PM IST

बगहा में दो जगहों पर लगी भीषण आग

बगहा: बिहार के बगहा के रामनगर प्रखंड में दो अलग-अलग जगहों पर आग लगने से करीब आधा दर्जन घर जलकर राख (Many houses burnt in various places in Bagaha) हो गए. भीषण अग्निकांड के बाद इन दो गांवों में कोहराम मच गया. प्रशासन ने जांच के बाद आपदा कोष से मुआवजा देने का आश्वासन दिया है. गर्मी की तपिश के बीच तेज पछुआ हवा ग्रामीणों के लिए काल बन रही है. दरअसल, गर्मी शुरू होते ही इलाके में आगजनी की घटनाएं बढ़ गई है. रामनगर प्रखंड के गोबर्धना औरहिया में लगी भीषण आग आस पास के जंगल में भी फैल गयी.

ये भी पढ़ेंःBagaha News: जिले में अलग-अलग आग लगने से दो घर जलकर राख, लाखों का नुकसान

जंगल में भी फैली लपटेंः आग से चार घर जलकर राख हो गए. वहीं दूसरी घटना रामनगर प्रखंड के मेघवाल मठिया में घटी. यहां आग की लपटें इतनी भयावह थी की देखते ही देखते तीन घर जलकर राख हो गए. अगलगी की इस घटना में आधा दर्जन घरों सहीत लाखो की सम्पत्ति जलकर राख हो गई है. बता दें कि औरहिया व रामनगर की दूरी करीब 20 किलोमीटर है. सुदूरवर्ती क्षेत्र में होने की वजह से फायरब्रिगेड की गाड़ी समय से नहीं पहुंच पाई. लिहाजा कई घर तो जले ही आग ने पास के जंगल को भी अपने आगोश में ले लिया. इसके बाद वनकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

आग लगने के कारण का पता नहीं: रामनगर के अंचलाधिकारी विनोद मिश्रा ने बताया कि अग्नि पीड़ितों को तत्काल आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से उचित मुआवजा दिया जाएगा. अग्नि पीड़ितों का जायजा लेकर राहत मदद दिलाई जायेगी. बता दें कि गर्मी के मौसम में हर रोज कहीं न कहीं अगलगी कि घटना में लोगों के घर जलकर खाक हो रहे हैं और जान माल का नुकसान हो रहा है. बहरहाल रामनगर के मठिया व गोबर्धना में आज शाम भीषण आग लगने पर अफरा तफरी मची रही. फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. कयास लगाया जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान आग लगी होगी. स्थानीय मुखिया व सामाजिक कार्यकर्ता चूड़ा गुड़ समेत प्लास्टिक का इंतजाम कर वितरण में जुटे हुए हैं.

"अग्नि पीड़ितों को तत्काल आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से उचित मुआवजा दिया जाएगा. अग्नि पीड़ितों का जायजा लेकर राहत मदद दिलाई जायेगी"-विनोद मिश्रा, सीओ रामनगर

ABOUT THE AUTHOR

...view details