पश्चिम चंपारण:बिहार केपश्चिम चंपारण के बगहा में भीषण अगलगी (many houses burnt due to fire in bagaha) की घटना हुई है. आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते 25 घर जलकर खाक (25 Houses Caught Fire in bagaha) हो गए. बताया जा रहा है कि गैस सिलेंडर में लीकेज होने से ये घटना घटी है. यूपी-बिहार सीमा पर स्थित जगिरहां पंचायत के भतहवा गांव की यह घटना है.
पढ़ें-मुजफ्फरपुर: घर में अचानक आग लगने से 5 वर्षीय बच्चे की जलकर मौत
25 घर जलकर खाक: ठकराहा थाना के भतहवा गांव के बासोपट्टी में आग लगने से तकरीबन 25 घर जलकर राख हो गए हैं. बताया जा रहा है कि खाना बनाते वक्त गैस सिलेंडर से आग लग गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को इसकी जानकारी दी और खुद से आग बुझाने की मशक्कत करनी लगे. ग्रामीणों द्वारा सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाने की कोशिश की.
पढ़ें-मुजफ्फरपुरः गत्ते की पैकिंग फैक्ट्री में भीषण आग, काबू पाने में जुटा फायर बिग्रेड