बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में मिड डे मील खाने से 35 बच्चे बीमार, GMCH में चल रहा इलाज - ईटीवी भारत न्यूज

बेतिया में मिड डे मील खाने से लगभग 35 बच्चे बीमार हो गए है. सभी का इलाज मझौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. अस्पताल में बच्चों के परिजन की भीड़ लग गई है और अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. पढ़ें पूरी खबर..

अस्पताल में भर्ती बच्चे
अस्पताल में भर्ती बच्चे

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 8, 2023, 4:16 PM IST

Updated : Dec 8, 2023, 5:36 PM IST

बेतिया : बिहार के बेतिया में मध्याह्न भोजन खाने से एक स्कूल के लगभग 35 बच्चे बीमार हो गए हैं. स्कूल में एक एनजीओ की ओर से भोजन मुहैया कराया जाता था. सभी बीमार बच्चों का इलाज मझौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. तीन बच्चों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेतिया जीएमसीएच रेफर किया गया है. वहां उनका इलाज किया जा रहा है. यह पूरा मामला मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के परसा पंचायत बाबू टोला स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय की है.

एक साथ इतने बच्चों के बीमार पड़ने से इलाके में हड़कंप : स्कूल में एमडीएम का भोजन खाने से इतनी संख्या में बच्चों के बीमार होने से इलाके में हड़कंप मच गया है. अस्पताल में बच्चों के परिजनों परिजन पहुंच रहे हैं. पूरे अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है. वहीं स्कूल में भी हड़कंप मचा हुआ है. सभी शिक्षक सकते में हैं. बताया जा रहा है कि एमडीएम खाने के बाद सभी बच्चों के पेट में अचानक दर्द शुरू हो गया. मध्याह्न भोजन एक एनजीओ के द्वारा बनाया गया था.

अस्पताल में पहुंचे परिजनों के बीच मची चीख-पुकार : इस स्कूल में एनजीओ की ओर से ही एमडीएम का भोजन पहुंचाया जाता है. वही भोजन खाकर बच्चों की तबीयत खराब हो गई. इसके बाद आनन- फानन में सभी बच्चों को मझौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया. वहां सभी का इलाज चल रहा है. अस्पताल में अभी भी अफरा-तफरी का माहौल है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. परिजन अपने बच्चों को पकड़ कर रो रहे हैं. सभी परिजन परेशान और घबराए हुए हैं.

बच्चों की चीत्कार सुन बदहवाश हो रहे थे माता-पिता :अस्पताल में बच्चों के कराहने की आवाज सुन किसी का भी दिल पसीज जाए, ऐसा दृश्य देखने को मिला. चारो तरफ बच्चों के माता-पिता बदहवाश दौड़ रहे थे. मिड डे मिल खाकर बीमार पड़ने वाले सभी बच्चे काफी कम उम्र के हैं. माता-पिता अस्पताल के कर्मियों से बस एक ही गुहार लगाते नजर आ रहे थे कि किसी तरह उनके बच्चों को ठीक कर दिया जाए. वहीं दर्द से कराह रहे बच्चे अपनी मांओं को पकड़ कर दर्द और परेशानी से जल्दी निजात दिला देने की मांग कर रहे थे.

'जूट के कपड़े में लपेटा मिला था कोई पदार्थ' : मझौलिया में मिड डे मील भोजन से बीमार बच्चों के मामले पर जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने बताया कि मिड डे मील भोजन बनाने वाली संस्था की ओर से बेतिया और लौरिया के 171 स्कूलों में भोजन पहुंचाया गया. सभी 170 स्कूलों में कोई भी शिकायत नहीं मिली. परसा पंचायत स्थित बाबू टोला में राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मिड डे मील भोजन में किसी बच्चे के प्लेट में जूट के कपड़े में लपेटा हुआ कोई पदार्थ पाया गया. जिससे विद्यालय में हड़कंप मच गया. काफी बच्चे भोजन कर चुके थे.

"मिड डे मील खाने के बाद 51 बच्चों की स्थिति बिगड़ने लगी. उनके पेट में दर्द शुरू हो गया. सभी को मझौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. कुछ बच्चों की स्थिति सामान्य होने पर उन्हें वापस घर भेज दिया गया है. 32 बच्चों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया में चल रहा है और 3 बच्चों को बेहतर इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. भोजन में जूट के कपड़े में लपेटे पदार्थ की बात सामने आने के बाद संबंधित अधिकारियों को जांच के आदेश दिए गए हैं."- रजनीकांत प्रवीण, जिला शिक्षा पदाधिकारी, बेतिया

ये भी पढ़ें : भागलपुर में मिड-डे-मील खाने के बाद सैकड़ों बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती

Last Updated : Dec 8, 2023, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details