बेतिया:बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, यूट्यूबर मनीष कश्यपके घर पहुंचे और उनके परिवार से मुलाकात की. मनीष के घर पहुंचने पर मनोज तिवारी का जोरदार स्वागत किया गया. मनोज तिवारी ने मनीष कश्यप को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ने की बात कही है. मनोज तिवारी ने कहा कि पूरी भाजपा मनीष कश्यप के साथ है.
मनीष कश्यप के घर पहुंचे मनोज तिवारी: बेतिया के मझौलिया में दिल्ली के सांसद व भाजपा नेता मनोज तिवारी यूट्यूबर मनीष कश्यप के घर पहुंचे. मनोज तिवारी और मनीष कश्यप को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी. सबसे पहले मनोज तिवारी ने यूट्यूबर मनीष कश्यप की मां को सांत्वना दी और उनके परिजनों से बात की. भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा क मनीष कश्यप अकेले नहीं है. इनके साथ हम सभी भाजपा परिवार मजबूती के साथ खड़े हैं.
"मनीष के साथ बहुत अन्याय हुआ है. बिहार सरकार के झूठी राजनीति के चलते तमिलनाडु सरकार द्वारा एनएसए लगा दिया गया, जो कि एक पत्रकार के साथ काफी नाइंसाफी है. पत्रकार सच्चाई दर्शाता है. लेकिन बिहार सरकार पत्रकारों को ही जेल में डाल देती है."- मनोज तिवारी, भाजपा सांसद
मनीष कश्यप की मां से मिले भाजपा सांसद: बता दें कि यूट्यूबर मनीष कश्यप के ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं. हाल ही में मनीष कश्यप जमानत पर बाहर निकले हैं. इसके बाद जगह-जगह पहुंचकर लोगों से मिल रहे हैं. उनके गांव में उनके समर्थकों का मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी उनके घर मझौलिया के डुमरी महनवा पहुंचे.
45 मिनट मनीष कश्यप के घर रुके सांसद..अटकल तेज: मनोज तिवारी पटना से सड़क मार्ग से दोपहर बाद बेतिया मनीष कश्यप के घर उनके परिजनों से मिलने पहुंचे. मनोज तिवारी ने यूट्यूबर के घर पर लगभग 45 मिनट बिताए. मनोज तिवारी यहां एक सभा भी करने वाले थे लेकिन लोगों की भारी भीड़ के कारण वे सभी नहीं कर सके. इस बीच उनके मनीष कश्यप के घर आने के साथ ही यूट्यूबर के बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जाने लगे हैं.