बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में कर्ज का पैसा मांगना पड़ा महंगा, लेनदार ने पीट-पीटकर की हत्या - West Champaran Latest News

बेतिया में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मझौलिया थाना क्षेत्र में पैसे के लेनदेन में घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

लेनदार ने पीट-पीटकर की हत्या
लेनदार ने पीट-पीटकर की हत्या

By

Published : Jun 6, 2022, 3:47 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया में पैसे के लेन-देन में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या (Man Lynched In Bettiah For Money Transactions) कर दी गई. घटना मझौलिया थाना क्षेत्र के चनायन बांध की है. जहां व्यक्ति बकाया पैसा वसूल करने के लिए गया था. जहां उसके साथ मारपीट की गई. उसे इतना पीटा गया की उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान लालगढ़ पंचायत के पांडे टाला निवासी 45 वर्षीय शत्रुघ्न प्रसाद के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें-मां की आंखों के सामने ही बेटे को पीट-पीटकर मार डाला, फिर बोला- ले जाओ इसे

पैसे के विवाद में हत्या: घटना के संबंध में बताया जा है कि शत्रुघ्न प्रसाद कुशवाहा लगभग 2 वर्ष पहले मनफूल राम उर्फ मंटू को कुछ पैसे कर्ज दिया था. अब पैसे लेने का समय हो गया था. एक महीने से मनफूल राम उर्फ मंटू पैसा देने में टाल मटोल कर रहा था. इसी बीच एक बार फिर जब शत्रुघ्न प्रसाद उसके घर पैसे मांगने गए तो उसके साथ मारपीट शुरू हो गई. इसी बीच मंटू राम के परिजन और मंटू राम ने मिलकर धारदार हथियार से वार कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया.

मृतक ने दो साल पहले दिया था कर्ज: इधर, घटना की जानकारी शत्रुघ्न प्रसाद के परिजनों को हुई. जिसके बाद आनन-फानन में परिजन पहुंचे. जहां शत्रुघ्न प्रसाद जख्मी अवस्था में सड़क के किनारे पड़े हुए थे. परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें बेतिया जीएमसीएच लाया. जहां डॉक्टरों ने शत्रुघ्न प्रसाद को मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों का कहना हैं कि रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. पैसों के विवाद में हत्या कर दी गई है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

"मेरे पिताजी से पैसे लिए थे मनफूल राम. वो कल शाम साढ़े सात बजे गये थे पैसा लाने के लिए. उसके बाद झगड़ा हुआ. मारपीट हुआ वहां पर. वो रॉड से सिर पर और चेहरे पर मारकर और वहीं रोड पर फेंक दिया. हमलोग वहां से उठाकर लाए और इलाज कराए. जहां उनकी मौत हो गई."-लालू कुमार, मृतक के बेटे

ये भी पढ़ें-पूर्णिया में जमीन विवाद को लेकर एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details