बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Murder in Bettiah: रात में बगीचे की रखवाली करने के लिए घर से निकला, सुबह खून से लथपथ मिली लाश - बेतिया में हत्या

इन दिनों पश्चिम चंपारण में अपराध की घटनाएं बढ़ गई है. रोजाना हत्या, लूट और बलात्कार की वारदात सामने आती रहती है. एक बार फिर बेतिया में हत्या की सनसनीखेज घटना सामने आई है. चाकू से गोदकर 45 साल के शख्स को मौत के घाट उतार दिया गया.

बेतिया में शख्स की चाकू से गोदकर हत्या
बेतिया में शख्स की चाकू से गोदकर हत्या

By

Published : May 24, 2023, 1:41 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया में एक शख्स की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. मझौलिया थाना क्षेत्र चनायनबांध के पास से उसकी लाश मिली है. मृतक बगीचे की रखवाली का काम करता था. वहीं, हत्या के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किया है. सड़क को जामकर कातिलों की फौरन गिरफ्तारी की मांग की है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें: Bettiah Crime News: बहन की शादी में पिता ने किया ज्यादा खर्च, नाराज कलयुगी बेटे ने उतारा मौत के घाट

बगीचे की रखवाली करता था शख्स: मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाना अंतर्गत मिर्जापुर गांव के रहने वाले लक्ष्मण पासवान के रूप में हुई है. 45 वर्षीय लक्ष्मण बगीचे में रखवाली का काम करता था. मंगलवार की रात में बगीचे की रखवारी के दौरान ही उसकी हत्या कर दी गई. बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने शव को वहां देखकर घरवालों को सूचना दी.

हत्या के बाद भड़का लोगों का आक्रोश:परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनका कहना है कि बीती रात उसका कोई सहयोगी रात में बगीचे की रखवारी के बहाने बुलाकर ले गया और उनकी हत्या कर दी. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर मझौलिया और मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची हुई है. घटनास्थल से चाकू भी बरामद हुआ है. उधर घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

"दो आदमी गांव का रहने वाला है, एक हरी और प्रभू. यही दोनों बुलाकार उसको रात को लेकर गया था. उसके बाद उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. यही लोग जानते हैं कि किसने हत्या की और किस मकसद से उसकी जान ली. हमको बस न्याय चाहिए"- अनू, मृतक की परिजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details