बेतिया: बसवरिया मोहल्ले में शनिवार की रात लूट-पाटके दौरान बदमाशों ने धुनियापट्टी निवासी राजाबाबू को चाकू मार कर घायल कर दिया. राजा के कमर के नीचे चाकू लगी है. उसका इलाज गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो रहा है. घटना में एक अन्य युवक भी मामूली रूप से घायल हुआ है. पुलिस हिरासत में लेकर उसका इलाज करवा रही है.
ये भी पढ़ें:जमुईः नक्सलियों के नाम पर वसूली और लूटपाट करने के आरोप में 5 गिरफ्तार
पुलिस को दी गई सूचना
घायल राजा ने बताया कि वह मजदूरी का घर लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में जसवंत पटेल सहित तीन युवक ने उसे घेर लिया और लूटपाट करने लगे. विरोध करने पर धक्का-मुक्की और मारपीट करने लगे. धक्का-मुक्की के दौरान वह नाली में गिर गया. तब एक युवक ने चाकू मार दिया और सभी फरार हो गए. किसी तरह वह मोहल्ले में पहुंचा और लोगों से आपबीती बताई. तब स्वजनों ने पुलिस को सूचना देकर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
ये भी पढ़ें:बगहा: बैंक से लौट रही महिला को उचक्कों ने बनाया ठगी का शिकार, 20 हजार रुपये लेकर चंपत
जांच में जुटी पुलिस
बताया जाता है कि घटना में एक अन्य युवक घायल हो गया था. जो इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचा था. जैसे ही पुलिस को पूरी वारदात की जानकारी हुई, पुलिस ने उक्त युवक को कस्टडी में ले लिया. पुलिस कस्टडी में उसका इलाज हो रहा है. इस बाबत थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.