बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: तलाकशुदा महिला से शादी करना पड़ा मंहगा, पूर्व पति ने मारी गोली - बेतिया

घायल व्यक्ति भटुमन बिन ने बताया की उसके गांव के ही हिरामन बिन नामक व्यक्ति ने 3 साल पहले अपनी पत्नी को तलाक देकर उसे छोड़ दिया था. जिसके बाद उसने हिरामन बिन की पत्नी से कोर्ट मैरिज कर लिया. इस बात से नाराज हिरामन बिन बराबर उसके साथ झगड़ा करता था.

बेतिया में तलाकशुदा पत्नी के पति को मारी गोली

By

Published : Nov 17, 2019, 3:18 PM IST

बेतिया: जिले के बथवरिया थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में एक व्यक्ति को शादीशुदा महिला से शादी करना भारी पड़ गया. चूंकि महिला के पहले पति ने व्यक्ति को गोली मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल उसका इलाज गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.

क्या है मामला?
घायल व्यक्ति भटुमन बिन ने बताया की उसके गांव के ही हिरामन बिन नामक व्यक्ति ने 3 साल पहले अपनी पत्नी को तलाक देकर उसे छोड़ दिया था. जिसके बाद उसने हिरामन बिन की पत्नी से कोर्ट मैरिज कर लिया. इस बात से नाराज हिरामन बिन बराबर उसके साथ झगड़ा करता था. ऐसे में शनिवार को देर रात हिरामन बिन अपने 4 सहयोगियों के साथ उसके घर आया और उस पर फायरिंग कर दी. जिसमें गोली भटुमन बिन के पिठ में लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

आरोपी पर 1 दर्जन से अधिक मामले दर्ज
घटना के बाद गंभीर रूप से घायल भटुमन बिन को फौरन गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां पर चिकित्सकों ने उसके पीठ से गोली निकाल दिया है. घायल भटुमन बिन ने आरोपी हिरामन बिन के बारे में बताया कि वह अपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है. उसपर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. जिसको लेकर पुलिस उसके घर की कुर्की जब्त की हुई है.

भटुमन बिन, घायल व्यक्ति

यह भी पढ़ेंः बेगूसरायः खेल-खेल में दी जा रही नैतिक शिक्षा, चित्रकला के जरिए संदेश दे रहे हैं बच्चे

बहरहाल बेतिया नगर थाना पुलिस घायल भटुमन बिन का बयान दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गई है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details