बेतिया(वाल्मीकिनगर):जिले के धनहा थानाक्षेत्र के तमकुहा बजाज ऑटो एजेंसी के सामने पिकअप और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं चालक पिकअप लेकर फरार हो गया.
बेतिया: बाइक और पिकअप की आमने-सामने की टक्कर, बाइक सवार की मौत - बेतिया
धनहा थाना क्षेत्र के तमकुहा बजाज ऑटो एजेंसी के सामने पिकअप और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
बेतिया
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार की रात लगभग आठ बजे एक बाइक सवार यूपी से आ रहा रहा था. वहीं पिकअप यूपी की तरफ तेज गति से जा रहा था. इसी बीच दोनों गाड़ी एजेंसी के सामने आपस मे टकरा गई. इसमें बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
धनहा गांव निवासी था युवक
वहीं युवक की पहचान धनहा गांव निवासी गोलू सिंह के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.