बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: बिजली का करंट लगने से व्यक्ति की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल - बेतिया

गौनाहा थाना क्षेत्र के गौनाहा गांव में करंट लगने से एक व्यक्ति कि मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र गौनाहा निवासी श्यामबाबू प्रसाद के रूप में हुई है.

bettiah
bettiah

By

Published : Jul 1, 2020, 10:47 PM IST

बेतिया(गौनाहा): जिले के गौनाहा थाना क्षेत्र के गौनाहा गांव में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र गौनाहा निवासी श्यामबाबू प्रसाद के रूप में हुई है. घटना को लेकर गौनाहा बाजार में मातम पसरा हुआ है. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

जानकारी के अनुसार श्यामबाबू प्रसाद रेलवे कॉलनी के पास मोटर से अपने नवनिर्मित मकान के शौचालय के टंकी में भरा बरसात का पानी निकाल रहा था. अचानक मोटर बंद होने पर उसे चेक करने के समय श्यामबाबू को करंट लगा और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

परिवार के लिए बड़ी घटना
अचेत अवस्था में परिजनों ने उक्त व्यक्ति को लेकर रेफरल अस्पताल गौनाहा पहुंचे. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के छोटे भाई धामबाबू प्रसाद ने बताया कि यह परिवार के लिए बहुत बड़ी घटना है. मृतक अपने पीछे तीन पुत्री और एक पुत्र को छोड़ गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details