बेतिया:बिहार के बेतिया में व्यवसायी से एक करोड़ की रंगदारी(Extortion From Businessman in Bettiah) का मामला सामने आया है. नरकटियागंज नगर के पुरानी बाजार वार्ड संख्या 3 के रहने वाले चावल और चुड़ा व्यवसायी विनोद जायसवाल से अपराधियो ने एक करोड़ रूपये की रंगदारी मांगी. रंगदारी उस वक्त मांगी गई जब विनोद किसी काम के सिससिले में अपने घर से दूर रक्सौल से बीरगंज नेपाल जा रहे थे. रंगदारी मांगने वाले बदमाश ने वाट्सऐप कॉल कर व्यवसायी से रंगदारी की मांग की.
Bettiah News: व्यवसायी से एक करोड़ की रंगदारी की मांग, गया से धराया बदमाश - बेतिया में व्यवसायी से एक करोड़ की रंगदारी
बिहार के बेतिया में एक करोड़ की रंगदारी (Extortion of One Crore in Bettiah) मांगने के मामले में पुलिस ने एक रंगदार को गिरफ्तार कर लिया है. व्यवसायी से वाट्सऐप कॉल के जरिए रंगदारों ने पैसे ऐंठने की कोशिश की और नहीं देने पर बेटे को जान मारने की धमकी भी दी. आगे पढ़ें पूरी खबर...
![Bettiah News: व्यवसायी से एक करोड़ की रंगदारी की मांग, गया से धराया बदमाश बेतिया में एक करोड़ की रंगदारी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1200-675-18141332-thumbnail-16x9-bettiah.jpg)
बेटे को जान से मारने की दी धमकी:बेखौफ रंगदारों ने चुड़ा व्यवसायी को ढराते हुए कहा कि रंगदारी नहीं देने पर उसके बेटे को गोली मार देंगे. वाट्सऐप कॉल कर रंगदारों ने कहा कि अगर दो दिन के अंदर रंगदारी के एक करोड़ रुपये नहीं दिए तो जीम जाने वाले उसके बेटे की गोली मारकर हत्या कर देंगे. वहीं इस धमकी डरे व्यवसायी ने अपनी और अपने की सुरक्षा के लिए शिकारपुर थाने में गुहार लगाई. जिसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई और मामले की छानबीन में जुट गई.
गया से रंगदार गिरफ्तार: वहीं इस मामले में कार्रवाई करते हुए मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने सावन कुमार नाम के युवक को गया जिले से गिरफ्तार किया है. वह नगर के पुरानी बाजार धोबी टोला में अपने मामा के घर रहता है. पूरे घटना को लेकर थानाध्यक्ष रामश्रय यादव ने बताया कि रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल नंबर की पुलिस ने जांच की फिर उसके लोकेशन के आधार पर सावन की गिरफ्तारी की गई है. फिलहाल उससे पुछताछ की जा रही है. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
"रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल नंबर की पुलिस ने जांच की और उसका लोकेशन पता लगाया. उसी के आधार पर गया से सावन की गिरफ्तारी की गई है. फिलहाल उससे पुछताछ की जा रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."-रामश्रय यादव,थानाध्यक्ष