बेतिया:जिले के नरकटियागंज में किसान महासभा के आह्वान पर माले कार्यकर्ताओं ने सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया है. एकदिवसीय धरना कर जल्द क्रय केंद्र खोलकर अनाज खरीदने की मांग की है ताकिकिसानों को आर्थिक तंगी झेलनी न पड़े.
ये भी पढ़ें :शेखपुरा: बारिश, तेज हवा और ओलावृष्टि से प्याज और गेहूं की फसल को भारी नुकसान
विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया
किसानों के लिए गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य, पंचायत स्तर पर गेहूं क्रय केंद्र खोलने की मांग, न्यूनतम समर्थन मूल्य अर्थात एमएसपी की गारंटी देने की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा और भाकपा माले के नेतृत्व में नेताओं समर्थकों ने अपने-अपने घरों पर धरना दिया.