बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फिर गिरी पुलिस स्टेशन डायरी में अनियमितता पाये जाने पर गाज, मझौलिया थानाध्यक्ष निलंबित

चंपारण रेंज के डीआईजी इन दिनों थानों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. शनिवार की देर रात डीआईजी अचानक पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया थाना का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान स्टेशन डायरी में अनियमितता पाये जाने पर डीआईजी ने मझौलिया थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया(DIG PK Praveen Suspended Majholia SHO). पढ़ें पूरी खबर..

डीआईजी पीके प्रवीण
DIG PK Praveen

By

Published : Apr 18, 2022, 12:44 PM IST

बेतिया:पुलिस के वरीय अधिकारी इन दिनों थानों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. वहीं लापरवाही बरतने वाले थाना अधिकारियों पर कार्रवाई भी की जा रही है. इसी कड़ी में देर रातचंपारण रेंज के डीआईजी पीके प्रवीण (DIG PK Praveen) मझौलिया थाना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान स्टेशन डायरी में अनियमितता पाये जाने पर डीआईजी ने थाध्यक्ष अशोक कुमार को निलंबित कर दिया (Majhaulia SHO Suspended).

ये भी पढ़ें-बेतिया: लौरिया थाने के रिश्वतखोर दारोगा को SP ने किया निलंबित, पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर ले रहे थे पैसे

मझौलिया थाना अध्यक्ष निलंबित: बताया जा रहा है की देर रात्रि डीआईजी पीके प्रवीण ने मझौलिया थाना का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्टेशन डायरी की मांग कर जांच शुरू किया. जांच के दौरान मझौलिया थाना के स्टेशन डायरी में अनियमितता मिली. अनियमितता देख डीआईजी पीके प्रवीण ने थानाध्यक्ष को पहले फटकार लगाई और मौके पर ही एक्शन लेते हुए थानाध्यक्ष अशोक कुमार को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया.

थानों में मचा हड़कंप: बता दें की चंपारण रेंज के डीआईजी पीके प्रवीण के औचक निरीक्षण में अभी तक दो थानेदार निलंबित हो चूके हैं. हाल ही में पश्चिमी चंपारण के चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश यादव को भी चंपारण रेंज के डीआईजी ने स्टेशन डायरी में अनियमितता मिलने पर निलंबित किया था. डीआईजी के इस कार्रवाई से जिला के सभी थानों में हड़कम्प मचा हुआ है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details