बगहा:इंडो-नेपाल सीमा को जोड़ने वाला बगहा-वाल्मिकिनगर मुख्य पथ पर आवागमन ठप पड़ गया है. दरअसल नौरंगिया के धोबाहां में पहाड़ी नदी के तेज कटाव से सड़क का तकरीबन 10 फिट हिस्सा नदी में विलीन हो गया है और वाल्मिकि टाईगर रिजर्व का पेड़ भी मुख्य मार्ग पर गिरा हुआ है.
स्टेट हाइवे का आधा हिस्सा बाढ़ में विलीन
बगहा को पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर से जोड़ने वाली स्टेट हाइवे का आधा हिस्सा बाढ़ के पानी मे समाहित हो गया है, जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो गया है. नौरंगिया थाना क्षेत्र के धोबहा पूल के पास पहाड़ी नदी में उफान के बाद मुख्य मार्ग का तकरीबन 10 फीट हिस्सा टूट गया है.
इंडो-नेपाल को जोड़ने वाला मुख्य पथ बाढ़ के पानी में बहा.
सड़क पर 3 से 4 फीट चल रहा है पानी
राहगीरों की मानें तो सड़क पर कई जगह वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के विशाल पेड़ गिरे हुए हैं और सड़क पर 3 से 4 फीट पानी चल रहा है. यहां तक कि सड़क भी टूट गया है और ऐसे में बड़ी गाड़ियों का परिचालन बन्द हो गया है. राहगीरों का कहना है कि बहुत मुश्किल से दोपहिया वाहन चल पा रहा है.
गंडक नदी में छोड़ा गया 4 लाख 16 हजार क्यूसेक पानी
लगातार तीन दिन तक रूक रूक कर हुई बारिश की वजह से विटीआर जंगल में भी पानी लबालब भरा है. ऐसे में इंसानों के साथ वन्य जीवों पर भी आफत आन पड़ी है. बता दें कि गंडक बैराज नियंत्रण कक्ष द्वारा बुधवार की देर रात सर्वाधिक 4 लाख 16 हजार क्यूसेक पानी गंडक नदी में छोड़ा गया था, जिससे निचले इलाकों में तबाही का मंजर दिख रहा है.