बेतिया:बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में सागर पोखरा के पास एक ऐसा ऐतिहासिक शिव मंदिर (Manokamna Shiva temple in Bettiah) है. जहां हर साल महाशिवरात्रि के मौके पर दो लाख से अधिक शिव भक्त शिव बरात में शामिल होते हैं. पूरा शहर शिव भक्तों से उमड़ पड़ता है. शिव की बारात में घोड़े हाथी और सैकड़ों रथ मौजूद रहते हैं. इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के मौके पर भव्य आयोजन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Mahashivratri : महाशिवरात्रि के दिन चार पहर पूजा का विशेष महत्व, दूध, दही, घी और मधु से करें भगवान शिव की पूजा
महाशिवरात्रि की तैयारी पूरी:गोपालगंज जिला से भी इस महाशिवरात्रि के दिन शिव की बारात में शामिल होने के लिए भक्त आते हैं. महाशिवरात्रि में पूजा के लिए देश के कोने- कोने से 500 विद्वान पंडित बुलाए गए हैं. बेतिया के इस ऐतिहासिक सागर पोखरा शिव मंदिर में 10 वर्षों से महाशिवरात्रि के मौके पर शिव की भव्य बारात निकाली जाती है.
लाखों श्रद्धालु होंगे बारात में शामिल:शिव मंदिर में महाशिवरात्रि की तैयारी शिव भक्त अमित गिरी के द्वारा किया जाता है. शिव भक्त अमित गिरी ने बताया कि महाशिवरात्रि की पूरी तैयारी कर ली गई है. सुबह से ही पूजा की शुरुआत हो जाती है. भंडारा की समुचित व्यवस्था की गई है. लाखों की संख्या में शिवभक्त यहां पहुंचते हैं, उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसकी समुचित व्यवस्था की गई है.
" महाशिवरात्रि पर अयोध्या, काशी, प्रयागराज और उज्जैन से पांच सौ विद्वान पंडित बुलाये गए हैं. न्यूजीलैंड, थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया, कोलकाता, बैंगलोर से फूल मंगाए गए हैं. मुंबई से कुणाल मिश्रा, पायल मुखर्जी के साथ देश के अलग- अलग कोने से सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए सैकड़ों कलाकार आ रहे हैं."- अमित गिरी, शिव भक्त
विदेशों से मंगाए गए हैं फूल: शिवभक्त अमित गिरी ने बताया कि हर चार घंटे पर शिव का श्रृंगार किया जायेगा. कमल के फूल, दुब, गुलाब का फूल, रुद्राक्ष, भस्म से भगवान शिव शंकर का श्रृंगार किया जायेगा. शिवरात्रि में चार बार अभिषेक और चार बार शृंगार किया जायेगा. शिवरात्रि के उपलक्षय में पुरे शहर में शिव बरात के स्वागत में दो लाख से अधिक दीप जलाये जायेंगे. महाशिवरात्रि के मौके पर बरात में शामिल होने बिहार सहित नेपाल, यूपी, मुंबई, दिल्ली, झारखण्ड, बंगाल से शिवभक्त शामिल होते हैं.