बेतिया: जिले के लौरिया थाना क्षेत्र के मठिया गांव में मठ विवाद को लेकर मारपीट हो गई. इस घटना में घायल महंत की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. महंत की पहचान विश्वनाथ राव के रूप में की गई है.
महंत बनने की लालच
मठिया गांव निवासी विश्वनाथ राव ने मरने से पूर्व पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि 09 नवंबर को करीब 3:30 बजे वह अपने गांव के मठ पर बैठे हुए थे. पुलिस ने बताया कि वह मठ के करीब 40 वर्षो से महंत थे. सरगटिया गांव निवासी साहेब गिरी मठ पर आया जाया करता था. इसी क्रम में उसे मठ का महंत बनने का लालच हो गया. वह गोपालपुर थाना क्षेत्र के सरगटिया गांव निवासी साहेब गिरी मठ पर पहुंचकर गाली ग्लौज करने लगा. वहीं इसका विरोध करने पर साहेब गिरी, बृजेश राय, शिवधारी पांडेय, प्रभु पांडेय समेत अज्ञात चार से पांच लोग अचानक पहुंच गए और साहेब गिरी ने गर्दन में गमछा लगाकर कस दिया, जिसके कारण महंत का दम घुटने लगा.