बगहा: बिहार में 9 अगस्त 2022 को नीतीश कुमार ने भाजपा का दामन छोड़ महगठबंधन की सरकार बनायी. इसके बाद अब तक बगहा में महागठबंधन की तरफ से कोई खास कार्यक्रम नहीं हुए. लेकिन, बाल्मिकीनगर के लौरिया से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकने के बाद शनिवार को पहली मर्तबा महगठबंधन की बैठक बगहा के महर्षि बाल्मीकि इंटर कॉलेज में आयोजित (mahagathbandhan meeting in Bagaha) की गई.
इसे भी पढ़ेंः Amit Shah in Bihar : तेजस्वी को CM बनाने का डेट तो बताइये.. बिहार में नीतीश पर बरसे शाह, कहा- 'आपके लिए BJP का दरवाजा बंद'
"अमित शाह कोई तोप नहीं हैं जिनके आ जाने से चुनावी परिदृश्य बदल जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह बिना सतही जानकारी के मंच से लोगों को लुभाने वाला भाषण देते हैं. लौरिया में अमित शाह ने बोला था कि बगहा-रतवल वाया लौरिया-जगदीशपुर रेल मार्ग का काम चल रहा है जिसमें तनिक भी सच्चाई नहीं है. पीएम मोदी ने पूर्णिया में खुले मंच से पूर्णिया में हवाईअड्डा चालू होने की बात कही थी जबकि ये भी सिर्फ हवाबाजी वाली बात निकली" - सुनील कुमार कुशवाहा, सांसद, बाल्मिकीनगर