बिहार

bihar

ETV Bharat / state

West Champaran : बगहा में जदयू सांसद ने कहा- 'गृह मंत्री अमित शाह कोई तोप नहीं' - अमित शाह तोप नहीं हैं

पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में पहली बार महागठबंधन दलों की बैठक का आयोजन (mahagathbandhan meeting in Bagaha) किया गया. बैठक में भाजपा के चुनाव अभियान की शुरुआत को लेकर बाल्मिकीनगर के सांसद सुनील कुमार कुशवाहा ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह कोई तोप का गोला नहीं हैं. पूरी खबर विस्तार से...

बगहा में महागठबंधन की बैठक
बगहा में महागठबंधन की बैठक

By

Published : Mar 18, 2023, 8:17 PM IST

बगहा में महागठबंधन की बैठक.

बगहा: बिहार में 9 अगस्त 2022 को नीतीश कुमार ने भाजपा का दामन छोड़ महगठबंधन की सरकार बनायी. इसके बाद अब तक बगहा में महागठबंधन की तरफ से कोई खास कार्यक्रम नहीं हुए. लेकिन, बाल्मिकीनगर के लौरिया से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकने के बाद शनिवार को पहली मर्तबा महगठबंधन की बैठक बगहा के महर्षि बाल्मीकि इंटर कॉलेज में आयोजित (mahagathbandhan meeting in Bagaha) की गई.

इसे भी पढ़ेंः Amit Shah in Bihar : तेजस्वी को CM बनाने का डेट तो बताइये.. बिहार में नीतीश पर बरसे शाह, कहा- 'आपके लिए BJP का दरवाजा बंद'

"अमित शाह कोई तोप नहीं हैं जिनके आ जाने से चुनावी परिदृश्य बदल जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह बिना सतही जानकारी के मंच से लोगों को लुभाने वाला भाषण देते हैं. लौरिया में अमित शाह ने बोला था कि बगहा-रतवल वाया लौरिया-जगदीशपुर रेल मार्ग का काम चल रहा है जिसमें तनिक भी सच्चाई नहीं है. पीएम मोदी ने पूर्णिया में खुले मंच से पूर्णिया में हवाईअड्डा चालू होने की बात कही थी जबकि ये भी सिर्फ हवाबाजी वाली बात निकली" - सुनील कुमार कुशवाहा, सांसद, बाल्मिकीनगर

सरकार के कार्यों को जन जन तक पहुंचाना: सांसद सुनील कुमार महतो ने कहा कि महागठबंधन की यह बैठक आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर नहीं है, बल्कि बिहार के विकास के मुद्दे पर महागठबंधन दल की सहयोगी पार्टियों के साथ सरकार के कार्यों को जन जन तक पहुंचाना है. ताकि, आम लोग जान सकें कि महागठबंधन सरकार नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में विकास के कार्यों को बेहतरीन तरीके से अमलीजामा पहना रही है.

बीजेपी के खिलाफ हुंकार: बाल्मीकीनगर से जदयू सांसद सुनील कुमार कुशवाहा की पहल पर बुलाई गई इस बैठक में कांग्रेस, राजद, जदयू और माले समेत सभी 7 दलों के जिलाध्यक्ष और मुख्य कार्यकर्ता शामिल हुए. इस बैठक में जो एकजुटता और मजबूती दिखनी चाहिए वो नहीं दिख रही थी. बावजूद सभी दलों के लोगों ने बीजेपी के खिलाफ हुंकार भरी. एकजुटता के साथ आगामी चुनाव में फतह हासिल करने की हामी भरी.


ABOUT THE AUTHOR

...view details