बगहाः पश्चिम चंपारण जिले के लौकरिया थाना क्षेत्र के अड़गणना टोला (Laukaria Police station) में छापेमारी के दौरान मदनपुर वनक्षेत्र वन विभाग की टीम पर एक घर में आग लगाने के मामले ने नया मोड़ ले लिया है. ग्रामीणों की ओर से वनकर्मियों पर लगा आरोप निराधार साबित हुआ. वन विभाग ने एक वीडियो जारी कर इस मामले का खुलासा (Madanpur forest Officer Released Video) किया है. वीडियो में आरोपी महिला खुद से लकड़ी के टाल में आग लगाती हुई दिख (Woman Herself Set Fire) रही है. वन विभाग की ओर पुलिस पर हमला, सरकारी काम में बाधा, वन विभाग की टीम पर हमला करने सहित कई धाराओं के तहत मामल दर्ज कराया जा रहा है.
पढ़ें-VIDEO: बगहा में भीषण अगलगी में दो दर्जन से ज्यादा घर जलकर खाक
क्या है मामलाः बगहा में अवैध लकड़ी घर में रखे होने की सूचना पर छापेमारी करने गए वनकर्मियों पर घर मे आग लगाने का मामला पूरी तरह से उलट गया. मदनपुर वनक्षेत्र की वन विभाग की टीम तस्करी की लकड़ी की सूचना पर एक घर में पहुंची थी, वहां वन विभाग की कार्रवाई से बचने और सबूत मिटाने के लिए घर की महिलाओं ने स्वयं लकड़ी के टाल में आग झोंक दिया था.
गांव के लोगों को भी भड़काया गयाः स्वयं लकड़ी के टाल में आग लगाने के बाद आरोपी महिलाओं ने गांव में वन विभाग की ओर से आग लगाने की खबर को प्रचारित किया. पूरा गांव भड़क गया और आक्रोशित ग्रामीणों ने बगहा के प्रभारी वनपाल बृजेश पासवान और दो अन्य सुरक्षाबलों बंधक (Villagers Hostage Forest Department Officials In) बनाते हुए जमकर बवाल किया था. घंटों पास में एनएच जाम कर दिया था. इसके बाद किसी तरह से ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह वन विभाग के अधिकारी मुक्त हुए. मौके पर पहुंचे स्थानीय सीओ ने सड़क जाम को हटवाया.