बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: घर वाले नहीं माने तो थाने पहुंचकर प्रेमी जोड़े ने रचाई शादी, पुलिसकर्मी बने बाराती - etv bihar news

बेतिया में प्रेमी जोड़े ने मंदिर में शादी कर (Loving Couple Of Bettiah Got Married in Temple) लिया. शिव मंदिर में एक प्रेमी जोड़े ने हिंदू रीति रिवाज के तहत पुलिस की मौजूदगी में शादी कर ली. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों घर से फरार होकर थाना पहुंचे और वहां पर उन्होंने परिसर में स्थित शिव मंदिर में शादी कर ली. जिसका गवाह वहां पर मौजूद लोग और पुलिसकर्मी बने. पढ़ें पूरी खबर..

प्रेमी प्रेमिका ने घर से भागकर की शादी
प्रेमी प्रेमिका ने घर से भागकर की शादी

By

Published : Jul 24, 2022, 7:18 PM IST

बेतिया:पश्चिम चंपारण के बेतिया में एक प्रेमी जोड़े (Loving Couple Of Bettiah) ने घर से भागकर शादी कर ली.मामला बैरिया थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि बैरिया थाना क्षेत्र (Bairia police station Area In Bettiah) के खिरिया घाट चौधरिया टोला निवासी हरेंद्र शर्मा के 21 वर्षीय पुत्र सन्नी और उनके पड़ोसी लालबाबू पटेल की 19 वर्षीय पुत्री उजाला कुमारी के बीच करीब 5 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन जब घर वाले शादी के लिए राजी नहीं हुए, तो दोनों घर से फरार हो गये और बैरिया थाना पहुंचे. वहां थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर में उन्होंने पुलिसकर्मी और मौजूद ग्रामीणों की मौजूदगी में मंदिर में शादी कर ली.

ये भी पढ़ें-'पापा मेरे पति की जान लेना चाहते हैं.. बचा लीजिए', लव-मैरिज करने वाली लड़की की पुलिस से गुहार

मंदिर में प्रेमी प्रेमिक ने रचाई शादी :हिंदू रीति रिवाज के तहत पूरे मंत्रोच्चारण के साथ मंदिर के पुजारी ने दोनों की शादी कराई और आशीर्वाद दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रेमी सनी कुमार ने बताया कि वो और उजाला स्कूल टाइम से एक-दूसरे से प्यार करते थे. लेकिन उनके घर वाले शादी करने से इनकार कर रहे थे. इसी बीच लड़की घर छोड़ कर गुरुवार की रात चली गई. लड़की की मां ने बैरिया थाने में सनी कुमार के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया. इसी बीच शुक्रवार की रात्रि महिला थाना से फोन आया कि उजला नाम की लड़की थाने में आई है. जिसके बाद बैरिया पुलिस ने लड़की को महिला थाने से लाई और पूछताछ करने के बाद दोनों की शादी थाने के मंदिर में ही हो गई.

'लड़का और लड़की के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी दौरान लड़की घर से गुरुवार को फरार हो गई थी. लड़की की मां ने इस मामले में एक आवेदन दिया था. जिसमें लड़के पर घर से लड़की को भगाने का आशांका जाहिर किया था. इसी दौरान लड़की को महिला थाने के माध्यम से बरामद कर लिया गया और पूछताछ किया गया. लड़की लड़के के साथ ही शादी करने की जिद पर अड़ी रही, जिसके बाद दोनों ने थाने कैम्पस में ही स्थित शिव मंदिर में शादी कर ली.'- प्रणय कुमार, बैरिया थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details