बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में एक प्रेमी जोड़े का पेड़ से लटकता हुआशव बरामद (Dead body found in Bettiah) किया गया. घटना बैरिया थाना अंतर्गत सूरजपुर पंचायत के मोतीपुर सरेह (Motipur Sareh of Surajpur Panchayat) की है. शव मिलने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूत्रों की मानें तो दोनों के बीच डेढ़ साल प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक चार दिन पहले ही बेंगलुरु अपने घर लौटा था. मृत युवक की पहचान बैरिया के पखनाहा डुमरिया पंचायत वार्ड नंबर 7 निवासी राजेश पटेल के 21 वर्षीय पुत्र रवि किशन कुमार के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें: अनोखी लव स्टोरी: साली को जीजा के भाई से हुआ प्यार.. तो खरमास में ही रचा ली शादी
लड़के के घरवालों का आरोप : इस बीच युवक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि यह आत्महत्या नहीं है. साजिश के तहत हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया. इधर, लड़की के पिता ने लड़के पक्ष के लोगों पर इसी प्रकार का आरोप लगाया है. मृत लड़की की पहचान बैरिया थाना क्षेत्र के सूर्यपुर पंचायत के वार्ड नंबर 8 के फूल देव मास्टर टोला के हीरा प्रसाद की 17 वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी के रूप में की गई है.