पश्चिमी चंपारणः बगहा के शास्त्रीनगर मोहल्ले के वार्ड संख्या 26 में पड़ोसी की पिटाई से एक बुजुर्ग की मौत (Love Affairs In Bagaha Old Man Murdered) हो गयी. पड़ोसी और मृतक के परिवार के बीच प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद चल रहा था. इसको लेकर दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. इस दौरान पड़ोसी ने बुजुर्ग की पिटाई करते हुए धक्का दे दिया और वह गिर पड़ा. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
पढ़ें-मोतिहारी में दिनदहाड़े ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, 17 साल पहले मुखिया पिता और भाई का हुआ था मर्डर
बेटे के बयान पर केस दर्जःमृतक की पहचान बल्लू सहनी के रूप में की गयी है. वहीं हत्या का आरोप संदीप (बदला हुआ नाम) उसके पड़ोसी पर है. मृतक के पुत्र के बयान पर पटखौली ओपी में मामला दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामल दर्ज कर जांच में जुट गयी है. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है.
क्या है मामलाः मृतक बल्लू सहनी का पोता ओम प्रकाश सहनी और हत्या के आरोपी की पुत्री के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. एक माह पहले ओम प्रकाश लड़की के साथ फरार हो गया था. इसके बाद अर्जुन और उसके परिवार वालों की धमकी के बाद ओम प्रकाश लड़की के साथ गांव वापस आ गया. लड़की अपने घर चली गयी और लड़का अपने घर चला गया. इस घटना के बाद दोनों परिवारों में रंजिश बढ़ गई और इसकी पोते के प्रेम की कीमत दादा को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी.