बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शो रूम के सामने ठेला लगाने से मना किया तो दुकान में घुसकर लूटा कैश, पेट्रोल डालकर लगा दी आग - बेतिया में लूट

बेतिया जिले में एक दुकानदार को ठेला लगाने से मना करना काफी महंगा पड़ गया. ठेला लगाने वाला दुकानदार अपने कुछ साथियों के साथ दुकान से लूटपाट कर कपड़ों में आग लगाकर फरार हो गया.

लूट
लूट

By

Published : Aug 31, 2021, 1:09 PM IST

Updated : Aug 31, 2021, 1:40 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया (Bettiah) जिले में मामूली बात को लेकर एक दुकानदार के साथ लूटपाट की गई है. ठेला लगाने से मना करने पर कपड़ा और जूता दुकानदार के साथ लूटपाट कर आग लगा दी गई. हालांकि इस मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है.

इसे भी पढ़ें:15 हथियारबंद बदमाशों का ईंट-भट्ठों पर तांडव, पहले बंधक बनाकर की मारपीट फिर लूटा

मामला बेतिया स्टेशन चौक के पास का है. कपड़ा व जूता दुकान के मालिक आकाश कुमार गुप्ता ने पुलिस को बताया कि बानुछापर निवासी चंदन कुमार सोनी अपने दो साथियों के साथ दुकान पर आया. ठेला न लगाने वाली बात को लेकर भड़क उठा. जिसके बाद लूटपाट की घटना को अंजाम देने लगा. बदमाश हथियार से लैस थे. हथियार के बल पर ही गल्ले से 25 हजार नकद और तीन चेक लेकर फरार हो गए.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: नालंदा: फल व्यवसायी सेलूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, भाई ने ही साजिश रच लुटवाये थे रुपये

बदमाशों ने जाते-जाते दुकानदार के ऊपर मिट्टी तेल छिड़क दिया. इसके साथ ही आग लगाने की कोशिश की. जिससे कुछ कपड़े जल गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर नगर थाना की पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने दुकानदार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस ने बताया कि दुकानदार ने एक अपराधी की पहचान कर ली है. लेकिन अन्य दो अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं, पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है.

'मेरे दुकान के सामने चंदन सोनी नाम का लड़का जूस का ठेला लगाता था. वे अक्सर लड़ाई-झगड़ा करता रहता था. जिसकी वजह से उसका ठेला हटवा दिए थे. जिसका भड़ास निकालने के लिए दुकान पर आया और कहने लगा कि मेरा दुकान नहीं लगेगा, तो तुम्हारा भी नहीं लगेगा. जिसके बाद गल्ला से 25 हजार रुपये और कपड़े में आग लगाकर फरार हो गया.'-आकाश कुमार गुप्ता, दुकानदार

Last Updated : Aug 31, 2021, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details