पश्चिम चंपारण: बिहार में लूटपाट का मामला लगातार बढ़ता जा रह है. ताजा मामला जिले के बगहा कहा है. यहां घात लगाए बदमाशों ने हथियार के दम पर एक फाइनेंसकर्मी से 80 हजार रुपए की लूटपाट की. इसके बाद अपराधी बंदूक लहराकर फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गई.
बगहा: बंदूक की नोक पर अपराधियों ने फाइनेंसकर्मी से की 80 हजार की लूट, जांच में जुटी पुलिस
साठी निवासी भारत फाइनेंसकर्मी मुकेश कुमार एनएच-727 से काम कर लौट रहा था. तभी कुछ अपराधियों ने तमंचे की बल पर युवक से 80 हजार रुपए समेत मोबाइल लूट लिए.
कैसे घटी घटना ?
बताया जाता है कि साठी निवासी भारत फाइनेंसकर्मी मुकेश कुमार एनएच-727 से काम कर लौट रहा था. तभी कुछ अपराधियों ने तमंचे की बल पर युवक से 80 हजार रुपए समेत मोबाइल लूट लिए. इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. लोगों ने इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके का जायजा लिया. इस दौरान बगहा एसपी राजीव रंजन खुद घटना स्थल की जांच की. एसपी न कहा कि पुलिस की स्पेशल टीम की मदद से इस लूट की घटना का पर्दाफाश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी.