पूर्वी चंपारण (बगहा):बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के बगहा पुलिस जिला में लगातार फाइनेंस कंपनी के कर्मियों के साथ लूट की घटनाएं हो रही हैं. बगहा के अलग-अलग जगहों से दो फाइनेंस कंपनी के कर्मियों से लूट (Robbery From Two Finance Workers) का मामला प्रकाश में आया है. रामनगर थाना और लौकरिया थाना क्षेत्र से लूट हुई है. दोनों लूट की घटना भारत फाइनेंस के कर्मियों से हुई है.
यह भी पढ़ें -बगहा में फाइनेंस कर्मी से दिनदहाड़े 1.25 लाख की लूट, हथियार दिखा अपराधियों ने डिक्की से उड़ाए पैसे
घटना गुरुवार की देर शाम की है. लौकरिया थाना क्षेत्र के बगहा हरनाटाड़ मुख्य मार्ग पर सिधांव के करीब कुछ अपराधियों ने भारत फाइनेंस कर्मी सैफुल्लाह आलम से सिधांव के करमाहां में हथियार का भय दिखा कर्मी के मोटरसाइकिल के डिक्की से 71 हजार रुपए लूट लिए. पीड़ित सैफुल्लाह आलम ने बताया कि बलुआ छत्रौल से वसूली का करीब 71 हजार रुपया लेकर आ रहा था. उसी दौरान लूट की घटना हुई.
वहीं, रामनगर थाना के भावल गांव के पास से लुटेरों ने 40 हजार लूट लिए है. भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी सूरज कुमार 40 हजार रुपये सप्ताहिक वसूली कर लौट रहे थे. इसी दरम्यान भवल गांव के समीप घात लगाए लुटेरों ने हथियार के बल पर कर्मी से 40 हजार लूट लिया. इन दो घटना को लेकर भी पुलिस जांच में जुटी है.