बगहा:बगहा में एक कार दुर्घटनाग्रस्त (Car Accident In Bagaha) हो गई. जिसमें रखी शराब को लूटने की लोगों में होड़ मच गई. दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में शराब लदी हुई थी जो तेज रफ्तार सीधे एक घर में घुस गई. इस दौरान लोगों ने कार के भीतर रखी शराब लूट लिए. हालांकि चालक और कार सवार सभी लोग मौके की नजाकत को भांपते हुए फरार हो गए. दरअसल इस लग्जरी कार में भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप लदी थी. जिसे स्थानीय लोगों ने लूट लिया जब कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार में अंग्रेजी शराब की टूटी हुई बोतलें व खाली डब्बे इसकी तस्दीक कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-गोपालगंज में लूटी गई कारों में शराब की तस्करी करते हाईवे के लुटेरे
दुर्घटनाग्रस्त कार से शराब की लूट :गौरतलब है कि बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी (Complete Liquor Ban In Bihar) है. प्रसाशन और उत्पाद विभाग भी अलर्ट मोड में है. लेकिन सीमावर्ती यूपी के बांसी चेक पोस्ट होते धनहा, नदी थाना, चौतरवा थाना क्षेत्र के रोहुआ नाला चेक पोस्ट से शराब लेकर ये कार कैसे पार हुआ, यह बड़ा सवाल है. जिसका जवाब मिलना बाकी है. क्योंकि अगर रफ्तार के कहर में यह कार दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुई होती तो कैसे पता चलता कि कार शराब से भरी पड़ी है. शराब का खेल, प्रसाशन की मेल से यह धंधा जोरों पर चल रहा है. आय दिन पश्चिम चंपारण जिला से सटे नेपाल और यूपी सीमा पर शराब की खेप इस पार पहुंचाई जा रही है. हालांकि शराब तस्कर और माफिया डाल-डाल तो पुलिस पात-पात है.