बेतिया:बिहार के बेतिया में अपराध (Crime News Bettiah) के मामले बढ़ गए हैं. अपराधी सरेआम लूट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला चनपटिया थाना क्षेत्र का है. जहां हथियार बंद दर्जन बदमाशों ने दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर लूटपाट (Loot In Bettiah) की घटना को अंजाम दिया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति को आधा दर्जन बदमाशों ने घेरकर मारपीट की और फिर उससे रुपये लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें:मोतिहारी: स्कॉर्पियो में रखे 13 लाख ले उड़े बदमाश, वारदात CCTV में कैद
हथियार के दम पर लूट:जानकारी के मुताबिक चनपटिया थाना क्षेत्र में विजय सर्विस स्टेशन के पास पेट्रोल पंप है. बीते रविवार को रात करीब 8.30 बजे एक व्यक्ति पेट्रोल पंप पर पहुंचा. उसके पीछे करीब आधा दर्जन लोग पहुंच गए और फिर उसे चारों तरफ से घेर लिया. इसी बीच बदमाशों ने पीड़ित व्यक्ति के साथ मारपीट शुरू कर दी. बदमाशों के पास हथियार थे, ऐसे में पेट्रोल पंप पर मौजूद सभी लोग मूक दर्शक बने रहे. कुछ देर मारपीट चलने के बाद पीड़ित के 55 हजार रुपये बदमाश लेकर फरार हो गए.