पश्चिम चंपारण (बगहा):बिहार में क्राइम ग्राफ (Bihar Crime Graph) लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में अपराधी दिनदहाड़े लूट, हत्या, अपहरण जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जिसे लेकर कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. मामला नगर थाना (Nagar Police Station) क्षेत्र के रामधाम मोहल्ला का है. यहां रविवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने चाकू का भय दिखाकर दो मोबाइल समेत करीब लाखों रुपये के आभूषण लूटकर (Jewellery Loot In Bagaha) फरार हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की, लेकिन अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार को नगर के वार्ड 26 अंतर्गत रामधाम मुहल्ला निवासी अरुण कुमार के घर पर कोई भी पुरुष सदस्य नहीं था. घर में सास और बहू ही थे, जिसका फायदा नकाबपोश अपराधियों ने उठाया.
परिजनों ने बताया कि बदमाशों ने चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए दो मोबाइल समेत करीब लाखों रुपए के आभूषण की चोरी कर मौके से फरार हो गए. पीड़ित परिजनों के मुताबिक, उनके घर में हाल ही में लड़के की शादी हुई थी और उसमें गहने मिले थे, लेकिन एक हफ्ता बाद ही चोरों ने हाथ साफ लर दिया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.