बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: चाकू का भय दिखाकर घर में लूटपाट, अपराधियों ने लाखों के गहनों पर किए हाथ साफ - Etv bihar news

बगहा में रविवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक घर में लूट (Robbery In House In Bagaha) की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने चाकू का भय दिखा मोबाइल समेत करीब लाखों रुपये के आभूषण लूट लिए. पुलिस मामले के छानबीन में जुटी है. लेकिन पुलिस के हाथ अबतक खाली है. पढ़ें पूरी खबर..

Robbery In House In Bagaha
Robbery In House In Bagaha

By

Published : Jan 31, 2022, 1:08 PM IST

पश्चिम चंपारण (बगहा):बिहार में क्राइम ग्राफ (Bihar Crime Graph) लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में अपराधी दिनदहाड़े लूट, हत्या, अपहरण जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जिसे लेकर कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. मामला नगर थाना (Nagar Police Station) क्षेत्र के रामधाम मोहल्ला का है. यहां रविवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने चाकू का भय दिखाकर दो मोबाइल समेत करीब लाखों रुपये के आभूषण लूटकर (Jewellery Loot In Bagaha) फरार हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की, लेकिन अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार को नगर के वार्ड 26 अंतर्गत रामधाम मुहल्ला निवासी अरुण कुमार के घर पर कोई भी पुरुष सदस्य नहीं था. घर में सास और बहू ही थे, जिसका फायदा नकाबपोश अपराधियों ने उठाया.

देखें वीडियो

परिजनों ने बताया कि बदमाशों ने चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए दो मोबाइल समेत करीब लाखों रुपए के आभूषण की चोरी कर मौके से फरार हो गए. पीड़ित परिजनों के मुताबिक, उनके घर में हाल ही में लड़के की शादी हुई थी और उसमें गहने मिले थे, लेकिन एक हफ्ता बाद ही चोरों ने हाथ साफ लर दिया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

स्थानीय ग्रामीणों कि माने तो जिस जगह पर घटना का अंजाम दिया गया है. वहां आए दिन शराबी और जुआरियों का जमावड़ा बना रहता है. स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी शिकायत नगर थाना को लगातार की जाती है. बावजूद उसके जुआरियों पर कोई असर नहीं पड़ा है. वार्ड सदस्य ने भी इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. यही वजह है कि थाने के बगल से चोरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है.

यह भी पढ़ें -Samastipur Crime News: इंस्ट्राकार्ट कंपनी के दफ्तर में हथियारों के बल पर लाखों की लूट

यह भी पढ़ें -सिवान में ज्वेलरी शॉप में लूट की जांच करने पहुंचे सारण DIG, व्यवसायियों को दिया सुरक्षा का भरोसा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details