बगहा:बिहार में बगहा (Bagaha Crime News) मेंएक बार फिर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. यहां हथियारबंद अज्ञात अपराधी भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 2.65 लाख रुपये लूटकर फरार (Loot from Bharat Finance Employee) हो गए. घटना सेमरा थाना क्षेत्र स्थित मेड्रोल आवासीय स्कूल के पास की है. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है.
यह भी पढ़ें:बेगूसराय में एक बार फिर दनादन फायरिंग, 2 बाइक सवार चार बदमाशों ने बरसायी गोलियां
पैसा कलेक्ट कर लौट रहा था कर्मी:जानकारी के मुताबिक भारत फाइनेंस कंपनी का कर्मी चिउटाहा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव से ऋण के किस्त की वसूली कर बगहा वापस आ रहा था. इसी क्रम में मेड्रोल आवासीय स्कूल के पास स्थित टाड़ के पास अज्ञात अपराधियों ने भारत फाइनेंस कर्मी से हथियार का भय दिखाकर करीब 2.65 लाख रूपये की लूट कर ली. इसके बाद पीड़ित कर्मचारी ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को फोन पर दी.