बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: शैलेंद्र गढ़वाल ने किया जनसंपर्क, लोकसभा उपचुनाव में जीत का दावा

बेतिया के वाल्मीकिनगर लोकसभा उपचुनाव में भारतीय पंचायत पार्टी के प्रत्याशी शैलेन्द्र गढ़वाल ने जनसंपर्क अभियान चालाया. इस दौरान उन्होंने अन्य पार्टियों के प्रत्याशियों पर जमकर निशाना साधा.

By

Published : Oct 28, 2020, 4:24 PM IST

bettiah
बेतिया

बेतिया:वाल्मीकिनगर लोकसभा से भारतीय पंचायत पार्टी के प्रत्याशी शैलेंद्र गढ़वाल ने नगर में लोगों से जनसंपर्क किया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने शैलेंद्र गढ़वाल जिंदाबाद के नारे लगाए. उन्होंने लोगों से जनसंपर्क कर जमीनी नेता को वोट देने की अपील की.

उपचुनाव के लिए ठोकी दावेदारी
वहीं, इस दौरान शैलेंद्र गढ़वाल ने बिना नाम लिए कांग्रेस पर जमकर हमला करते हुए कहा कि वाल्मीकिनगर की धरती पर कई ऐसे नेता हैं जो चुनाव मैदान में उतर सकते हैं. लेकिन इसके बावजूद राष्ट्रीय पार्टी बाहर के लोगों को नेता बनाकर हम लोगों पर जबरदस्ती थोप रही है. उन्होंने कहा कि क्षमता में किसी से कमजोर नहीं हैं. यहां के लोगों को मौका न देकर पैराशूट से प्रत्याशियों को उतारकर अनभिज्ञ को मौका दिया गया है. ऐसे में लोगों के बीच जाकर अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. थारू वोट को लेकर एनडीए इस बार चिंतन में हैं. इस बार थारू बाहुल्य क्षेत्र से शैलेंद्र गढ़वाल खुद आकर वाल्मीकिनगर उपचुनाव से दावेदारी ठोक दी है.

प्रत्याशियों को खुली चुनौती
शैलेन्द्र गढ़वाल ने वाल्मीकिनगर लोकसभा प्रत्याशियों को खुली चुनौती देकर कहा कि कि इस लोकसभा क्षेत्र के प्रखंड स्तरीय ग्राउंड लेवल की समस्या बता दें तो मैं अपनी दावेदारी छोड़ दूंगा.बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details