बेतिया: जिले के बस स्टैंड से अरेराज जाने वाली सड़क की स्थिति जर्जर और बदहाल बनी हुई है. सड़क के किनारे दोनों ओर कूड़े का भयंकर अंबार लगा हुआ है. कचरे की बदबू के कारण प्रतिदिन आने-जाने वाले राहगीरों को परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है. इसी क्रम में जर्जर सड़क को लेकर परेशान स्थानीय लोगों ने बेतिया बस स्टैंड से आईटीआई व अरेराज मुख्य सड़क को जाम कर नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
बेतिया: जर्जर सड़क और जमा कचरे के खिलाफ लोगों का विरोध प्रदर्शन, किया सड़क जाम
अरेराज जाने वाली मुख्य सड़क के जर्जर स्थिति और किनारों पर लगे कूड़े के ढेर के विरोध में स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर लोगों ने नगर निगम प्रशासन से सड़क की बदहाल स्थिति को दूर करने की मांग की. साथ ही मौके पर लोगों ने जमकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
दुर्घटनाओं का बराबर बना रहता है खतरा
गौरतलब है कि एक तरफ पूरे देश में कोरोना को लेकर हर कोई साफ-सफाई पर ध्यान दे रहा है. साथ ही प्रशासन की ओर से भी लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं, जिले के अरेराज जाने वाली मुख्य सड़क के चारों तरफ कचरे का अंबार लगा हुआ है. गंदगी इतनी कि स्थानीय लोगों को आए दिन बीमारियों का शिकार होना पड़ता है. साथ ही जर्जर सड़क के कारण दुर्घटनाओं का भी बराबर खतरा बना रहता है.
प्रदर्शनकारियों ने की नगर परिषद से विनती
खराब सड़क को लेकर स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है. मौके पर प्रदर्शनकारी लोगों ने कहा कि सड़क से प्रतिदिन हमारा आवागमन होता है. कचरे के अंबार और सड़क के जर्जर स्थिति से हम बहुत परेशान हैं. जिला प्रशासन और नगर परिषद से विनती है कि हमें इस बदबू भरे जर्जर सड़क से मुक्ति दिलाएं, ताकि हम स्वस्थ और सुरक्षित रह सके. साथ ही लोगों ने कहा कि सड़क की दशा इतनी खराब है कि स्थिति आए दिन कोई न कोई बड़ा हादसा होता ही रहता है.