बेतिया में स्थानीय लोगों ने बनाई सड़क बेतिया: बिहार के बेतिया के नरकटियागंज में सड़क की जर्जर हालत से परेशान लोगों ने मिसाल पेश की है. सड़क के बीचो-बीच गड्ढा हो जाने से वहां के लोगों को काफी परेशानी होती थी. स्थानीय लोगों ने वार्ड पार्षद से लेकर नरकटियागंज नगर परिषद को इस बारे में जानकारी दी. जब किसी ने उनकी नहीं सुनी तो वहां के लोगों ने खुद यह जिम्मा उठाया और आपसी सहयोग राशि से सड़क पर टूटे स्लैब को बनवाकर एक मिसाल पेश की है.
कई महीनों से स्थानीय लोग थे परेशान: नरकटियागंज नगर क्षेत्र के वार्ड 7 के मस्जिद रोड में विगत कई महीनो से बीच सड़क का स्लैब टूट गया था. जिससे कई बार छोटे छोटे हादसे भी हुए. जिसको लेकर वहां के स्थानीय लोगों ने वार्ड पार्षद से लेकर नगर परिषद तक गुहार लगाई कि इस रास्ते की मरमती कर दी जाए. हालांकि जब किसी ने नहीं सुनी तो मोहल्ले के लोगों ने आपसी सहयोग से करीब 40 हजार रुपये इकट्ठा कर स्लैब बनवाया, ताकि आने जाने वाले लोगों को सहुलियत हो और आवागमन सुचारू रूप से हो सके.
स्थानीय लोगों ने जमा की निर्माण राशि: स्थानीय लोगों का कहना है कि "इस सड़क से लोग आते-जाते रहते है, हमेशा कोई ना कोई दुर्घटना होती रहती है. कई हादसे हो चुके हैं और कई लोग नाले में गिर चुके हैं. जिसका कोई निदान नहीं हुआ तो इसके बाद हम लोगों ने खुद से चंदा इकट्ठा कर आपसी सहयोग से इस सड़क में बने गड्ढे को सही करवाया. ताकि आने-जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो."
सुनवाई नहीं होने पर उठाया कदम: बता दें कि इस सड़क से नरकटियागंज नगर परिषद वार्ड संख्या 6 और 7 के लोग आवागमन करते हैं. मोहल्ले के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. कई बार शिकायत की गई लेकिन सुनवाई नहीं हुई तो थकहार कर मोहल्ले के लोगों ने खुद ही नाली का स्लैब आपसी सहयोग से बनवा लिया. अब आवागमन में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है.
पढ़ें-Bettiah News: ध्वस्त पुलिया पर मरम्मती किए बगैर सड़क निर्माण, ग्रामीणों में नाराजगी.. घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप