पश्चिमी चंपारण(चनपटिया): बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी शराब माफिया शराब बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं. हालांकि, पुलिस भी लगातार छापेमारी कर इन शराब माफियाओं के मंसूबों पर पानी फेर रही है. ताजा मामला चनपटिया थाना क्षेत्र का है. जहां ढ़ाढ़ चौक के निकट एक होटल से पांच लीटर देसी शराब के साथ शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें.. नीतीश के मंत्री रामसूरत राय का दावा- 'मुजफ्फरपुर में शराब पीने से ही गई 5 लोगों की जान'
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
बताया जाता है कि शनिवार की संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर शैलेन्द्र कुमार अमन दल-बल के साथ जैसे ही ढ़ाढ़ चौक के निकट एक चाय-नाश्ता के होटल में पहुंचे, एक आदमी पुलिस गाड़ी देखकर भागने लगा. उसे पुलिस ने पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें.. केंद्रीय कानून मंत्री ने इंटरनेट सुविधा का किया शुभारंभ, कहा- डिजिटल इंडिया से जुड़ेंगे सभी गांव
गिरफ्तार युवक को भेजा गया जेल
गिरफ्तार युवक की पहचान चनपटिया बिनटोली गांव निवासी मनोज मुखिया के रूप में की गई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पकड़े गए धंधेबाज को मद्य निषेध अधिनियम के अंतर्गत कांड दर्ज कर जेल भेज दिया गया.