बेतिया:बिहार में पूर्ण शराब बंदी (Liquor Ban In Bihar) के बावजूद शराब तस्करों और शराबियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. मामला बेतिया के नौतन से समाने आया है. जहां नौतन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शिवराजपुर छरकी से भारी मात्रा में शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार (Liquor Smuggler Arrested In Bettiah) किया है. गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान शिवराजपुर गांव निवासी अर्जुन कुमार के रुप में हुई है.
पढ़ें- दरभंगा का सरपंच पटना में करता था शराब की सप्लाई, ऐसे हुआ गिरफ्तार
बेतिया में शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार:नौतन थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि गश्ती के दौरान पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि गंडक दियारा से एक शराब तस्कर बाइक से शराब की खेप लेकर आ रहा है. जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित किया और त्वरित कार्रवाई करते हुए शिवराजपुर छरकी पहुंची और घेराबंदी कर तस्कर को 90 विदेशी शराब की बोतल के साथ पकड़ लिया.
90 बोतल विदेशी शराब और बाइक जब्त:पुलिस ने शराब तस्कर को गिरफ्तार कर शराब व बाइक को जब्त कर लिया है. वहीं तस्कर से पुलिस गहनता से पूछताछ के बाद मामले में कांड अंकित कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं अन्य लोगों की भी संलिप्तता तस्कर ने स्वीकार की है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
"पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की खेप लेकर युवक बाइक से जा रहा है. जिसके बाद टीम गठित कर कार्रवाई की गई.शिवराजपुर छरकी से 90 बोतल शराब के साथ तस्कर को पकड़ा गया है. उसकी निशानदेही पर अन्य शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- खालिद अख्तर,नौतन थानाध्यक्ष
बिहार में शराबबंदी कानून:बता दें कि 2016 से बिहार में शराबबंदी कानून (Bihar Prohibition and Excise Act 2016) लागू है. 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं से शराबबंदी का वादा किया था. इसका एक उद्देश्य घरेलू हिंसा को रोकना था. चुनाव जीतने के बाद उन्होंने अपना वादा निभाया. एक अप्रैल 2016 बिहार निषेध एवं आबकारी अधिनियम के तहत बिहार में शराबबंदी लागू कर दी गई. तब से सरकार के दावे के बावजूद शराब की तस्करी और बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. इसका प्रमाण शराब की बरामदगी और इस धंधे से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी है.