बगहा:बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Complete Prohibition in Bihar) कानून को जनप्रतिनिधि ही धत्ता बताते हुए कानून को ताक पर रख रहे हैं. ऐसा हम इस लिए कह रहे हैं क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सरकारी अधिकारियों, कर्मियों समेत पंचायत स्तर तक के जनप्रतिनिधियों को शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए शपथ दिलवाया है. इसके बावजूद पश्चिम चंपारण जिला के बगहा के नौरंगिया मुशहर टोली में एक वार्ड सदस्य 4 लीटर चुलाई शराब का कारोबार करते पकड़ा गया. ड्रोन और खोजी कुत्ते की मदद से चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के बाद जो खुलासा हुआ है उससे अधिकारियों की नींद उड़ई हुई है.
ये भी पढ़ें-छपरा में शराब लदी कार में दारू की लूट, पीछे पड़े EMI रिकवरी एजेंट को पुलिस समझकर भागा तस्कर
शराब के साथ वार्ड सदस्य गिरफ्तार:एक तरफ इस सर्च ऑपरेशन से शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं वार्ड सदस्य को रंगे हाथों गिरफ्तार किये जाने के बाद गांव में शराब बनाने और बेचने का खुलासा हुआ. जिसको लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है. गौरतलब है कि पिछले दिनों मद्य उत्पाद सचिव के के पाठक के दौरे के बाद उत्पाद विभाग के सारे कर्मियों और अधिकारियों के वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगा दिया गया था. जिसके बाद हरकत में आई उत्पाद विभाग की टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दिया है. नतीजतन अब खुद पंचायतीराज के जनप्रतिनिधि को ही इस गोरखधंधे में शामिल होने की पुष्टि हुई. जिसके बाद जिले में शराबबंदी की सफलता को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं.