बेतिया:बिहार में शराबबंदी (Liquor ban in Bihar) कानून लागू है.बावजूद इसके राज्य भर से शराब तस्करी के मामले समाने आते रहते हैं. ताजा मामला बेतिया के नौतन थाना (Nautan Police Station) क्षेत्र का है. जहां दूध के कंटेनर में शराब तस्करी कर रहे दो लोगों को पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा. इस दौरान विदेशी शराब की 22 बोतलें और एक मैजिक गाड़ी को जब्त किया गया. पुलिस को शराब तस्करी को लेकर गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर तस्करों को दबोच लिया.
यह भी पढ़ें:बिहार में एंबुलेंस के बाद अब डाक विभाग के पार्सल वैन से शराब तस्करी, पुलिस भी दंग
यूपी की शराब मोतिहारी भेजने का प्लान था:नौतन थानाध्यक्ष खालिद अख्तर (SHO Khalid Akhtar) ने बताया कि शराब के लेबल पर उत्तरप्रदेश लिखा है. बुधवार की देर रात को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब तस्कर मैजिक गाड़ी पर दूध की कंटेनर में शराब लेकर जा रहे हैं. तस्कर दियरा से मंगलपुर के रास्ते मडुवाहा होते हुए मोतिहारी जा रहे थे. इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई. जिनके निर्देश पर टीम गठन किया गया. छापेमारी के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. तस्करों की पहचान बन्हौरा के संतोष कुमार और नीरज कुमार के रूप में हुई है.