बगहा:बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) को लेकर पुलिस प्रशासन काफी एक्टिव मोड में है. जिसे लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बगहा जिले के बिहार-यूपी सीमा पर ट्रक से लाए जा रहे विदेशी शराब ( Foreign Liquor Recovered From UP-Bihar Border ) की एक बड़ी खेप बरामद की गई है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मदनपुर चेक पोस्ट के पास से यह सफलता प्राप्त की है. पकड़े गए ट्रक पर वेस्ट बंगाल नम्बर का प्लेट लगा हुआ है.
इसे भी पढ़ें:बेतिया: नरकटियागंज में शराब की होम डिलीवरी कर रहे दो युवक गिरफ्तार, 35 बोतल शराब बरामद
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार-यूपी सीमा से विदेशी शराब की बड़ी खेप ले जाया जाना है. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित टीम का गठन कर सीमा पर पुलिसकर्मियों को लगा दिया. साथ ही वाहन चेकिंग अभियान चलाई गई. पुलिस की टीम ने मदनपुर चेक पोस्ट के पास जैसे ही ट्रक को रोकने की कोशिश की वैसे ही चालक और उपचालक मौके से फरार हो गए.
ट्रक से विदेशी शराब की खेप बरामद. ये भी पढ़ें:पटना: चाय दुकान की आड़ में शराब बेचने वाला धंधेबाज गिरफ्तार, 76 बोतल अवैध अंग्रेजी वाइन बरामद
पुलिस उक्त ट्रक को नौरंगिया थाना लेकर पहुंची. जहां पाया गया कि ट्रक में गाड़ियों में उपयोग में लाए जाने वाले मैट की बोरियां रखी हुई है. जब बोरियों को हटाया गया, तो उसके नीचे से 582 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई. ट्रक पर बंगाल नम्बर प्लेट WB 23 C 8213 लगी हुई है. पुलिस कप्तान किरण कुमार गोरख जाधव ने बताया कि अभी जांच की प्रक्रिया चल रही है. शराब कारोबारियों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है.
'उक्त खेप चंडीगढ़ से बिहार लायी जा रही थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक पर शराब की खेप यूपी के रास्ते बिहार लाई जा रही है. जिसे लेकर पुलिस सतर्क थी और इसी बीच मदनपुर चेक पोस्ट के पास पुलिस की सक्रियता देख चालक और उपचालक ट्रक छोड़कर फरार हो गए.'-विनय कुमार मिश्रा, थाना प्रभारी
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP