बगहा:बिहार मेंशराबबंदी(Liquor Ban In Bihar) को लेकर पुलिस प्रशासन काफी एक्टिव मोड में है. बावजूद इसके बगहा में शराब जब्त हुई है. बता दें कि शराब तस्करी को लेकर जिले में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बगहा जिले के पटखौली थाना अंतर्गत फलों की टोकरी यानी कार्टन में अंग्रेजी शराब की खेप पकड़ी गई है. विदेशी शराब (Liquor Recovered From Bihar up Bus) की एक बड़ा जखीरा बरामद हुआ है. तस्करों से ये शराब तब जब्त हुई जब पश्चिम चंपारण उत्पाद विभाग बगहा में वाहन चेकिंग कर रहा था.
इसे भी पढ़ें:बेतिया: नरकटियागंज में शराब की होम डिलीवरी कर रहे दो युवक गिरफ्तार, 35 बोतल शराब बरामद
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी: गुप्त सूचना के आधार पर यह सफलता प्राप्त की है. पश्चिम चंपारण के बगहा में फलों के कार्टन से भारी मात्रा में शराब की खेप पकड़ी गई है. शराब तस्कर यूपी से बस में रखकर भारी मात्रा में शराब ला रहे थे, तभी पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली. लिहाजा पुलिस ने नाकेबंदी कर बस में जांच पड़ताल की और फिर शराब समेत चार पेशेवर शराब तस्करों को धर दबोचा.